मन्दसौर जिला पूर्व में ही रेड ज़ोन में चल रहा है फिर देर रात रिपोर्ट 27 की रिपोर्ट भोपाल से आई जिसमे 15 कोरिना पाजिटिव केस सामने आए है 14 गुदरी क्षेत्र से 1 केस गांव है अब गांव भी अछूते नही रहे गावो में भी कोरिना घुस गया है गांव के लोग मुछे पे तव दे रहे थे कि गांव कोई कोरिना आये क्या लेकिन मलाहरगड़ तहसील के बासा खेडी में कोरिना पाजिटिव का एक मरीज मिला है इसलिए लोक डाउन का पालन करे मास्क मुह पर लगाये डिस्टेंश का पालन करे ।
मंदसौर में फिर कोरिना विस्फोट 15 नए कोरिना पाजिटिव मरीज ।
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail