मंदसौर में अबतक कोरिना पाजिटिव मरीज 79 शतक बनाने की और ।

कोरिना पाजिटिव मरीज लगातार बढ़त बनाये हुए है 


मंदसौर में अबतक कोरिना पाजिटिव मरीज 79 शतक बनाने की और ।


मन्दसौर विगत 24 घण्टे में 19 पाजिटिव मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आई है जिसमे मंगलवार को 13 कोरिना पाजिटिव रिपोर्ट आई बुधवार को फिर  6 की रिपोर्ट पाजिटिव आईं जिसमे तीन महिला तीन पुरुष है मंगलवार की एक महिला मलाहरगड़ तहसील के बासा खेड़ी की आई जिसे मन्दसौर से इन्दोर रेफर किया वो डिलेवरी  से है जिसकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है मलाहरगड़ तहसील के गांव बासा खेड़ी को कोरिंटेंटमेंट किया गया तहसील के उच्च अधिकारियों के समक्ष इसी तरह अब तक कोरिना पाजिटिव 79 मरीज 38 ठीक होकर घर पूर्व के 6 की मृतु हो चुकी 6 इन्दोर रेफर ,रनिग मरीज कि संख्या 29 हो गई ।


 


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image