कोरिना से चौथी मोत ,,मंदसौर -३७ पॉजिटिव मरीज -घर में रहे सुरक्षित रहे, लाक डाउन के नियमो का पालन करे।
प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट -बर्निंग पॉलिटिक्स न्यूज़ मंदसौर - ०८८८९१७९४९२
- मंदसौर निप्र के छीपा बाखल जिसे कन्टेन्मेन्ट एरिया बनाया गया था इस क्षेत्र में एक परिवार के तीन सदस्यों को होम क्वारेंटाईन किया गया था जिसमें बुजुर्ग, बेटा व बहू शामिल थे तथा इनका सेम्पल भेजा गया था। इस परिवार के बुजुर्ग को प्राथमिक रूप से सर्दी, खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ आने के लक्षण दिखे जिन्हें शनिवार सुबह क्वारेंटाईन सेंटर लाया गया जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दोपहर 12.30 बजे ईएसआई हॉस्पिटल इंदौर रेफर किया गया। शाम को बुजुर्ग ने उपचार के दौरान इंदौर में दम तोड़ दिया। बुजुर्ग के परिवार ने शव देने की मांग की थी लेकिन इंदौर प्रशासन ने शव देने से इंकार कर दिया व बुजुर्ग को इंदौर के कब्रिस्तान में ही दफना दिया।
छीपा बाखल नजमपुरा में रहने वाली 27 वर्षीय महिला जो गर्भवती भी है उसे भी इंदौर के अरविन्दो हॉस्पिटल रेफर किया गया है। यह उक्त मृत बुजुर्ग की बहू है। महिला के पति को भी उसके साथ इंदौर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय महिला पॉजेटिव है।
साथ ही बिल्लौद की एक महिला पॉजेटिव निकली है। बताया जा रहा है कि बिल्लौद की यह महिला गुदरीतोड़ा मंदसौर में 75 वर्षीय बुजुर्ग के जनाजे में शामिल होने आई थी।