मन्दसौर madar केस में तीन आरोपी धराये ?

मन्दसौर में जब भी कोई बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होता है, उसकी आड़ में एक बड़ा घटनाक्रम होता है... चाहे प्रहलाद बंधवार हत्याकांड हो, चाहे अनिल सोनी, या फिर आज ही के दिन नागदा जिले में घटित हुआ घटनाक्रम।।    क्राइम रिपोर्टर


इस घटनाक्रम को मन्दसौर जिले के प्रशासनिक फेरबदल से जोड़कर भी देखा जा सकता है.. जिसमे देवलजी जिला राजस्थान के 3 इनामी बदमाश को नागदा पुलिस व राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ाए जाने की बात आ रही है। फिलहाल नागदा SP ने मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया है.. किन्तु जब पूछा गया कि यह अपराधी मन्दसौर के अनिल सोनी हत्याकांड से जुड़ा हुआ है.. तो मनोज सिंह ने हाँ और ना दोनों में ही जवाब देने से इनकार कर दिया। SP मनोज सिंह की चुप्पी बहुत कुछ कहती जी.. लेकिन यदि हमारी आशंका सही है, तो इसमे उससे बड़ी कहानी है। आखिर यह घटनाक्रम जिस सफाई के साथ हुआ, अंदेशा यह जी की पहले सरकार, और फिर मन्दसौर SP के बदलने का इंतज़ार हुआ.. जैसी ही दोनों घटनाएं घाटी, एक संयुक्त कार्यवाही में नागदा व राजस्थान पुलिस ने उक्त शातिर अपराधी को धर-दबोचा। देखना यह होगा कि अपराधी को कौन रखेगा.. नागदा पुलिस, या जिसका अंदेशा है 'राजस्थान पुलिस'..


 


बहरहाल हो भी हो, मन्दसौर पुलिस के हाथ बड़ी असफलता लगी है।


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image