मन्दसौर कोरिना से जंग लड़ रहा है आज मंगलवार 5 मई को 27 कोरिना की रिपोर्ट 4 संक्रमित पाए गए -Dm
उक्त समाचार के अनुसार मंगलवार 5 मई को 27 कोरिना रिपोर्ट आई है जिसमे 4 संक्रमित पाए गए है जिन्हें जांच के लिए वापस भेजे है 23 नेगेटिव रिपोर्ट आई है जिसमे बोलिया का कोरिना पाजिटिव था उनकी आज नेगेटिव रिपोर्ट आई है आज बोलिया वाले कि कोरिना हास्पिटल से छुट्टी कर दी गई है इस तरह से कोरिना बीमारी से अछे होने वालों की संख्या 6 हो गई है ये एक खुश खबर भी है कि कोरिना वायरस के मरीज अछे भी हो रहे है और अपने घर भी जा रहे है ।अभी तक पूर्व में मरने वालों की संख्या 4 ही है इस तरह से अबतक कोरिना के मरीज 40 हो गए है 4 कि आज ओर रिपोर्ट आई है 23 कि नेगेटिव रिपोर्ट आई है ।घर मे रहे सुरक्षित रहे कोरिना लॉक डाउन के नियमो का पालन करे ।