मंदसौर जिले में पंजीयन किसानो के गेहू खरीदी में मंदसौर नंबर वन।
०८८८९१७९४९२
बर्निंग पॉलिटिक्स 1 लाख 29 हजार 109 टन गेहूं की खरीदी
मंदसौर। जिले में जिला आपूर्ति विभाग, सहकारी विभाग एवं जिला विपणन विभाग के द्वारा समन्वय के साथ काम किया जा रहा है। गेहूं खरीदी कार्य के अंतर्गत जिले में अब तक 1 लाख 29 हजार 109 टन गेहूं की खरीदी की गई। इसके साथ ही परिवहन के लिए 1 लाख 27 हजार 963 टन गेहूं तैयार कर लिया गया है। अर्थात अब तक जो खरीदी की गई थी उसके अनुसार 99 प्रश गेहूं ट्रांसपोर्ट के लिए तैयार कर लिया गया है। अभी तक जिले में जो गेहूं खरीद गया है उसका 1 लाख 19 हजार 376 टन अर्थात 92 प्रश ट्रांसपोर्टर कार्य पूर्ण कर लिया गया।