*मंदसौर जिले में गेहू खरीदी केंद्रों पर सामग्री सप्लाय में बड़ा घोटाला आया सामने,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि की शिकायत पर मौके पर पहुचे नोडल अधिकारी ने माना घोटाला,सामग्री का वजन कर बनाया पंचनामा*
मंदसौर - बलवंत भट्ट
जिले के सभी विकासखण्ड में गेहू खरीदी का कार्य किया जा रहा है। जहां बड़े स्तर पर घोटाले ओर रिश्वतखोरी की बात भी निकलकर सामने आ रही है।आज जिले के गेहू खरीदी केंद्रों पर एक ओर बड़ा घोटाला सामने आया है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ललित विश्वकर्मा द्वारा शामगढ़ तहसील के खरीदी केंद्र सिद्धि विनायक वेयर हाउस चंदवासा ओर मेलखेड़ा गरोठ रोड हतुनिया श्री विनायक वेयर हाउस मेलखेड़ा पर निरीक्षण के दौरान गेहू की बोरियो की सिलाई करने के धागे में बड़ा घोटाला सामने आया है। शिकायत के बाद एसडीएम गरोठ द्वारा नोडल अधिकारी बीएल ररोतीया को मौके पर भेजा गया। नोडल अधिकारी द्वारा किसानों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में केंद्रों पर उपयोग होने वाली सामग्री की जांच की तो पाया कि बेग सिलाई में उपयोग होने वाला धागा शासन के टेंडर अनुसार कम पाया गया। ज्ञात हो कि पूरे मंदसौर जिले के खरीदी केंद्रों पर पार्षनाथ ट्रेडर्स मंदसौर द्वारा सप्लाय दिया जा रहा है। शासन द्वारा टेंडर में उक्त धागे की लंबाई 2000 मीटर व वजन प्रति गट्टा 210 ग्राम होना आवश्यक बताया गया। जबकि यहा नोडल अधिकारी ररोतिया व सभी किसानों के समक्ष वजन किया गया तो 140, 150,160 ग्राम जिसकी लम्बाई 1500 मीटर ही पाई गई। जिसका की मौका पंचनामा बनाकर जिला अधिकारी पी एन यादव एम डी साहब को आगे कार्यवाही हेतु प्रेषित किया। पूरे जिले में एक ही सप्लायर द्वारा धागा सप्लाय करते हुए शासन की आंखों में धूल झोकते हुए लाखो रु. की राशि का चूना लगाया जा रहा है।
*जिले भर में 130 केंद्रों पर है इसी तरह घोटाला :-* जनप्रतिनिधियों ओर किसानों की जाग्रुपता के चलते शामगढ़ क्षेत्र से सामग्री खरीदी में घोटाला निकलकर सामने आया है।पूरे जिले भर में गेहू सहित सभी फसल की खरीदी में सामग्री सम्प्लॉय का टेंडर पाश्वनाथ टेंडर्स का टेंडर हुआ है अगर सभी केंद्रों का आकलन लगाया जाए तो लाखों रुपये का चूना ठेकेदार द्वारा शासन को लगाया जा रहा है।
*ठेकेदार के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर करना चाहिए ब्लेकलिस्टेण्ड:-* किसानों की शिकायत पर में मोके पर पहुचा था गड़बड़ी दिखी तो मैने एसडीएम को शिकायत की उनके द्वारा मोके पर नोडल अधिकारी भेजा गया उनके सामने सामग्री में घोटाला सिद्ध हुआ है मेने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को भी की है। सम्बंधित ठेकेदार के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए तथा ठेकेदार को हमेशा के लिए ब्लेकलिस्टेण्ड करना चाहिए।