मन्दसौर प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट जिला में अब कोरिना पाजिटिव की दुपहर की रिपोर्ट में 56 मरीज हो चुके है । cmho डाक्टर श्री मालवीय ने बताया कि दुपहर में कोरिना वायरल की रिपोर्ट में गुदरी क्षेत्र से 2 कोरिना पॉजिटव मरीज आये है अब तक टोटल मन्दसौर में 56 मरीज कोरिना पाजिटिव हो चुके है । ,,लेकिन मन्दसौर में आज हमारे घूमता आईने की नजर कार्यालयों के बाहर भीड़ इकट्ठी दिखाई दी अधिकारियों द्वारा कोई डिस्टेंश का पालन लोगो से नही करवाया गया ।जब हमारी टीम दलौदा क्षेत्र से गुजर रही थी तो हमने देखा कि लगभग 200 लोगो की भीड़ गेट के पास इकट्ठी हो रही और जोर से आवाजे आ रही थी हमारी टीम ने रुककर देखा कि वास्तविक माजरा क्या है देखने पर जानकारी हो पाई की ,,,,जिन किसानों पंजीयन से गेहूं बेचे है उनके खाते में से रुपये निकालने वो बैंक जिला सहकारी बैंक दलौदा में आये है कर्मचारीयो की लापरवाही से बैंक के बाहर लगभग 200 किसान बैंक से अपनी राशी लेने आये है लेकिन बैंक मैनेजर के सही जवाबदारी वाला कर्तव्य नही निभाने की वजह से किसानों को भीड़ इकट्ठी हुई है वैसे भी मन्दसौर में कोरिना पाजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और बैंक मैनेजर की इस तरह से लापरवाही से कोरिना बम विस्फोटों से अछूता नही मान सकते है अगर इन दोसो किसानों में से एक को भी कोरिना पाजिटिव की बीमारी है तो वो वायरल मरीज सभी को ले डूबेगा और देश के प्रधाम मंत्री के कार्य औऱ सावधानी पर यह बैंक मैनेजर लापरवाह कार्य ख़राब कर देगा कई मरीज कोरिना पाजिटिव की संभावना बन सकती है अगर इस तरह से लापरवाही की गई तो आप चित्र फ़ोटू में भी क्लियर देख सकते है कई किसानों ने मुह पर मॉस्क तक नही लगा रखा है । हमारी टीम ने दलौदा पूलिश अधिकारी को फोन पर अवगत करवा दिया था । और उच्च अधिकारी कलेकटर डिप्टी कलेटर sdm, तहसीदार,पटवारी,को भी वॉट्स आप के द्वारा वीडियो क्लिपिंग भेजकर अवगत करवा दीया गया । लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर कारवाही होना चाहिए अन्यथा ,, ,।
मन्दसौर दोपहर रिपोर्ट 56 कोरिना पाजिटिव ।शोसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जिला सहकारी बैंक में आये लोगो ने मैनेजर की घोर लापरवाही ?
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail