मंदसौर नगरपालिका के कुछ क्षेत्रों में चयनित दुकाने किराने की खुल पाएगी जो लोक डाउन के नियमो का पालन करेगी लाल पिला हरा घेरे में ग्राहकों को खड़े रखे शोशल डिस्टेंस पालन करवाएंगे वही दुकाने 4 मई को प्रातः 6 से 10 बजे तक खुल पाएगी और अपना व्यवसाय कर पायेगी जिला प्रशासन के नियम के अनुरूप अगर किसी दुकानदार ने नियमो का पालन नही किया और शोशल डिस्टेंस लॉक डाउन का उल्लंघन किया तो उसका कानून नियम के अंतर्गत उचित कार्यवाही हो सकती है ।
मन्दसौर दो गज नियम के अंतर्गत चिंनित किराना दुकाने प्रातः 6से 10 बजे खुल पाएगी ग्राहकों को डिस्टेंस का पालन करवाये दुकान संचालक ।
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail