*मनरेगा से जिले में 1हजार 542 काम शुरू*
*10 हजार 388 मजदरों को रोज मिल रहा रोजगार*
*जिले में प्रगतिरत 11 हजार कार्य होंगे पूर्ण*
मंदसौर bpn न्यूज लॉकडाउन के बीच आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे मजदूरों को राहत दी गई है। मनरेगा से निर्माण कार्यों की मंजूरी मिलने के बाद जिले के 5 विकासखण्डों में लगभग 1542 निर्माण कार्य शुरू होकर 10388 मजदूरों द्वारा प्रतिदिन कार्य किया जा रहा है।
इससे इन मजदूरों के सामने लॉकडाउन में बने आर्थिक संकट के बादल अब छंटने लगे हैं। जिले के मजदूरों द्वारा किये जाने वाले कार्य की मांग के आंकलन अनुसार जिले में 11000 कार्य प्रगतिरत हैं जिस पर कार्य दिया जावेगा। कार्य जिस पर रोजगार दिया जा रहा है - खेत तालाब, परकोलेशन टेक, कंटूर ट्रेंच, कपिलधारा कूप, निर्मल नीर कूप, पीएम आवास, वृक्षारोपण, खेल मैदान, ग्रेवल रोड़, सीसी रोड़, सोख्ता गड्ढा, चेकडेम, गौशाला निर्माण आदि।
भारत शासन के दिशा-निर्देशानुसार सभी मजदूरों को मास्क व कार्यस्थल पर हाथ धोने के लिए साबुन,पानी का इंतजाम किया गया है। साथ ही सावधानी के तौर पर निम्न निर्देश दिये गये हैं:
1. जिले में किसी भी क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित होने पर किसी भी स्थिति में इस क्षेत्र में कार्य नहीं कराया जाए।
2 कार्यस्थल पर धुम्रपान, गुटखा, तम्बाकू आदि का सेवन प्रतिबंधित रहेगा। कार्यस्थल पर थूकना पूर्णतः वर्जित रहेगा।
3 नियमित रूप से श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की जावेगी।
4 ऐसे श्रमिक जिन्हें सर्दी)जुकाम|खांसी अथवा बुखार आदि है। उन्हें कार्य पर लगाने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगी।
भुगतान व्यवस्था - मजदूरों द्वारा किये गये कार्य का भुगतान 15 दिवस के अन्दर उनके खाते में किया जा रहा है। भुगतान हेतु मजदरों को बैंक न जाना पड़े। इसलिए सप्ताह में एक दिन का निर्धारण कर कियोस्क सेन्टर में BCs पंचायत भवन में ही उपस्थित होकर भुगतान करेंगे। यह व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
जनसंपर्क कार्यालय, मंदसौर
https://www.facebook.com/collectormandsaur/?ref=bookmarks
https://www.facebook.com/projsmandsaur/?ref=bookmarks
*मनरेगा से जिले में 1हजार 542 काम शुरू*
*10 हजार 388 मजदरों को रोज मिल रहा रोजगार*
*जिले में प्रगतिरत 11 हजार कार्य होंगे पूर्ण*
मंदसौर 4 मई 20/ लॉकडाउन के बीच आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे मजदूरों को राहत दी गई है। मनरेगा से निर्माण कार्यों की मंजूरी मिलने के बाद जिले के 5 विकासखण्डों में लगभग 1542 निर्माण कार्य शुरू होकर 10388 मजदूरों द्वारा प्रतिदिन कार्य किया जा रहा है।
इससे इन मजदूरों के सामने लॉकडाउन में बने आर्थिक संकट के बादल अब छंटने लगे हैं। जिले के मजदूरों द्वारा किये जाने वाले कार्य की मांग के आंकलन अनुसार जिले में 11000 कार्य प्रगतिरत हैं जिस पर कार्य दिया जावेगा। कार्य जिस पर रोजगार दिया जा रहा है - खेत तालाब, परकोलेशन टेक, कंटूर ट्रेंच, कपिलधारा कूप, निर्मल नीर कूप, पीएम आवास, वृक्षारोपण, खेल मैदान, ग्रेवल रोड़, सीसी रोड़, सोख्ता गड्ढा, चेकडेम, गौशाला निर्माण आदि।
भारत शासन के दिशा-निर्देशानुसार सभी मजदूरों को मास्क व कार्यस्थल पर हाथ धोने के लिए साबुन,पानी का इंतजाम किया गया है। साथ ही सावधानी के तौर पर निम्न निर्देश दिये गये हैं:
1. जिले में किसी भी क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित होने पर किसी भी स्थिति में इस क्षेत्र में कार्य नहीं कराया जाए।
2 कार्यस्थल पर धुम्रपान, गुटखा, तम्बाकू आदि का सेवन प्रतिबंधित रहेगा। कार्यस्थल पर थूकना पूर्णतः वर्जित रहेगा।
3 नियमित रूप से श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की जावेगी।
4 ऐसे श्रमिक जिन्हें सर्दी)जुकाम|खांसी अथवा बुखार आदि है। उन्हें कार्य पर लगाने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगी।
भुगतान व्यवस्था - मजदूरों द्वारा किये गये कार्य का भुगतान 15 दिवस के अन्दर उनके खाते में किया जा रहा है। भुगतान हेतु मजदरों को बैंक न जाना पड़े। इसलिए सप्ताह में एक दिन का निर्धारण कर कियोस्क सेन्टर में BCs पंचायत भवन में ही उपस्थित होकर भुगतान करेंगे। यह व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।