मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4595, अब तक 239 की मौत*

*मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4595, अब तक 239 की मौत*


मध्यप्रदेश भारत का 6वां ऐसा राज्य है, जहां संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. मध्यप्रदेश में अभी तक 4595 मरीज संक्रमित मिले हैं, जबकि 239 मरीजों की मौत हो चुकी है.


*भोपाल*। कोरोना वायरस दुनिया भर में तांडव मचा रहा है. भारत के कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मध्यप्रदेश भारत का 6वां ऐसा राज्य है, जहां संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. मध्यप्रदेश में अभी तक 4595 मरीज संक्रमित हैं, जबकि 239 मरीजों की मौत हो चुकी है.


मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 169 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर करीब 4600 के करीब पहुंच गया है. हालांकि, 2283 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर में मिले हैं. इंदौर जिले में 2299 मरीज पॉजिटिव हैं और 98 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसके चलते इंदौर प्रदेश का पहला हॉटस्पॉट बन गया है. राजधानी भोपाल दूसरे नंबर का हॉटस्पॉट है, जहां 926 मरीज पॉजिटिव हैं और 35 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि 525 मरीज ठीक हो चुके हैं. तीसरे नंबर पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में संक्रमितों की संख्या 284 पहुंच गई है. जहां 45 मरीजों की मौत हो चुकी है और 146 रिकवर हो चुके हैं. प्रदेश में चौथे नंबर पर जबलपुर और पांचवे नंबर पर बुरहानपुर है.


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image