मासूम का बलात्कार गला दबाकर हत्या मप्र में बलात्कार केस नही थम रहे ।

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में हैवानियत का एक मामला सामने आया है, जिसमें मंदिर जाते समय 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का अपहरण हुआ, उसका बलात्कार किया, गला दबाया और मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंका गया। एक दिन बाद नाबालिग किशोरी पुलिस को बेहोशी हालत में झाड़ियों में पड़ी मिली। बुरी तरह जख्मी और गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।


 


मंदिर जाने के लिए निकली थी


 


यह घटना शहडोल जिले के जैतपुर के कुम्हारी गांव की है। नाबालिग किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों का कहना है कि घटना वाले दिन वह घर से मंदिर जाने का कह कर निकली थी। जब लड़की वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने नाबालिग किशोरी को गांव के बाहर ढूंढना प्रारंभ किया। घटना के दूसरे दिन लड़की बुरी तरह से घायल झाड़ियों में बेहोश पड़ी मिली।


 


रास्ते में अपहरण कर किया दुष्कर्म, फिर दबाया गला


 


प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि नाबालिग किशोरी घर से जब मंदिर जा रही तो रास्ते में किसी अज्ञात ने उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर मारने की कोशिश की। जब अज्ञात आरोपी को लगा कि किशोरी मर गई तो उसे झाड़ियों में फेंककर चला गया।


 


किशोरी बयान भी नहीं दे पाई और इलाज के दौरान हुई मौत


 


घटना के अगले दिन झाड़ियों में बुरी तरह से घायल और बेहोशी की हालत में मिली नाबालिग किशोरी को पुलिस व परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे बचाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन वह होश में नहीं आ पाई और उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। होश में नहीं आने के कारण पुलिस उसका बयान भी नहीं ले पाई इस कारण किस अज्ञात ने यह कृत्य किया उसके बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ के बाद संदेह के आधार पर तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image