लोक डाउन से खस्ताहाल हुई नागरिको की आर्थिक क्षमता, नपा पेयजल, दुकान किराये में दे तीन माह की छुट-श्री शेख
प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट --08889179492
नपा सेनेटराईजेशन एवं कीटनाशक छिडकाव कार्य करने वाले कर्मचारियो को पीपीई कीट उपलब्ध कराये
मंदसौर। लोक डाउन का तृतीय चरण शुरू हो चुका है। निरंतर बढ रहे लोक डाउन के चलते ठप्प हुई आर्थिक गतिविधियो का असर मंदसौर नगर के अधिकांश नागरिको के जीवन पर पडा है। मध्यम एवं गरिब वर्ग की आय के स्त्रोत बंदे होने एवं आवश्यकता निरंतर बनी रहने के कारण हालात यह है कि मुलभूत आवश्यकता भी जुटा पाना मुश्किल हो रहा है। इस मुश्किल हालात में नपा तत्काल तीन माह अप्रेल, मई एवं जून माह के पेयजल राशि एवं दुकान किराये में राहत नागरिको को प्रदान करे।
मनंदसौर -Bpn News -पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं शहर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने प्रेस नोट के माध्यम से कही। उन्होनें कहा कि कोरोना संकट के दौरान आम नागरिको की आर्थिक हालत किसी से छिपी नही है। वर्तमान में नागरिको की जो आर्थिक स्थिति है उसमें आम नागरिक मूलभूत आवश्यकताओं ही पूर्ति मुश्किल से कर पा रहा है, इस संकट की स्थिति में यह जरूरी हो जाता है कि आम नागरिको से ताल्लुक रखने वाली नपा परिषद नागरिको के संकट के खडी में सहारा बनकर उभरे। इसके साथ ही उन्होनें नपा द्वारा लिये जाने वाले संपत्ति कर की राशि में लगने वाली पेनेल्टी में भी छुट देने को कहा है ताकी आम नागरिको को राहत का अनुभव हो सके।
श्री शेख ने कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं सीएमओं सविता प्रधान गौड से कहा कि नपा का संचालन आम नागरिको की जरूरतो को पुरा करने एवं उनके मूलभूत कार्यो की पूर्ति के लिये है, कोरोना संकट के समय यह जरूरी हो जाता है कि जनता के लिये गठित संस्था जनता के दुखदर्द में सहभागी हो ऐसे में तत्काल नपा पेयजल, दुकान किराये की राशि मे ंतीन का माह की छुट दे एवं संपत्ति कर में लगने वाली विलंब पेनेल्टी सहित अन्य छुट की घोषणा करे।
सेनेटाईजेशन कार्य में लगे कर्मचारियो को नपा उपलब्ध करवाये पीपीई कीट
पूर्व नपाध्यक्ष श्री शेख ने कहा कि डाॅक्टर हो या फिर, पुलिस कर्मचारी या फिर नपा सफाई कर्मचारी सभी कोरोनो के खिलाफ जारी जंग में बराबर के हिस्सेदार है लेकिन नपा द्वारा जिस तरिके से प्रभावित कोरोना क्षेत्र में कार्य करने वाले सफाइ कर्मचारियो को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नही करा पायी है जो चिंता का विषय है। इसमें बरती गयी चुक सफाई कर्मचारियो के जीवन पर संकट खडा कर सकती है। उन्होनें नपा द्वारा सेनेटाईजेशन एवं कीटनाशक छिडकावं कार्य में लगे कर्मचारियो को पीपीई कीट उपलब्ध कराने की अपील नपा से की है।
मोहम्मद हनीफ शेखलोक डाउन से खस्ताहाल हुई नागरिको की आर्थिक क्षमता, नपा पेयजल, दुकान किराये में दे तीन माह की छुट-श्री शेख
नपा सेनेटराईजेशन एवं कीटनाशक छिडकाव कार्य करने वाले कर्मचारियो को पीपीई कीट उपलब्ध कराये
मंदसौर। लोक डाउन का तृतीय चरण शुरू हो चुका है। निरंतर बढ रहे लोक डाउन के चलते ठप्प हुई आर्थिक गतिविधियो का असर मंदसौर नगर के अधिकांश नागरिको के जीवन पर पडा है। मध्यम एवं गरिब वर्ग की आय के स्त्रोत बंदे होने एवं आवश्यकता निरंतर बनी रहने के कारण हालात यह है कि मुलभूत आवश्यकता भी जुटा पाना मुश्किल हो रहा है। इस मुश्किल हालात में नपा तत्काल तीन माह अप्रेल, मई एवं जून माह के पेयजल राशि एवं दुकान किराये में राहत नागरिको को प्रदान करे।
यह मांग पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं शहर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने प्रेस नोट के माध्यम से कही। उन्होनें कहा कि कोरोना संकट के दौरान आम नागरिको की आर्थिक हालत किसी से छिपी नही है। वर्तमान में नागरिको की जो आर्थिक स्थिति है उसमें आम नागरिक मूलभूत आवश्यकताओं ही पूर्ति मुश्किल से कर पा रहा है, इस संकट की स्थिति में यह जरूरी हो जाता है कि आम नागरिको से ताल्लुक रखने वाली नपा परिषद नागरिको के संकट के खडी में सहारा बनकर उभरे। इसके साथ ही उन्होनें नपा द्वारा लिये जाने वाले संपत्ति कर की राशि में लगने वाली पेनेल्टी में भी छुट देने को कहा है ताकी आम नागरिको को राहत का अनुभव हो सके।
श्री शेख ने कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं सीएमओं सविता प्रधान गौड से कहा कि नपा का संचालन आम नागरिको की जरूरतो को पुरा करने एवं उनके मूलभूत कार्यो की पूर्ति के लिये है, कोरोना संकट के समय यह जरूरी हो जाता है कि जनता के लिये गठित संस्था जनता के दुखदर्द में सहभागी हो ऐसे में तत्काल नपा पेयजल, दुकान किराये की राशि मे ंतीन का माह की छुट दे एवं संपत्ति कर में लगने वाली विलंब पेनेल्टी सहित अन्य छुट की घोषणा करे।
सेनेटाईजेशन कार्य में लगे कर्मचारियो को नपा उपलब्ध करवाये पीपीई कीट
पूर्व नपाध्यक्ष श्री शेख ने कहा कि डाॅक्टर हो या फिर, पुलिस कर्मचारी या फिर नपा सफाई कर्मचारी सभी कोरोनो के खिलाफ जारी जंग में बराबर के हिस्सेदार है लेकिन नपा द्वारा जिस तरिके से प्रभावित कोरोना क्षेत्र में कार्य करने वाले सफाइ कर्मचारियो को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नही करा पायी है जो चिंता का विषय है। इसमें बरती गयी चुक सफाई कर्मचारियो के जीवन पर संकट खडा कर सकती है। उन्होनें नपा द्वारा सेनेटाईजेशन एवं कीटनाशक छिडकावं कार्य में लगे कर्मचारियो को पीपीई कीट उपलब्ध कराने की अपील नपा से की है।
मोहम्मद हनीफ शेख