लॉक डाउन में भी सेवाकार्य किया,कोबरा सांप पकड़ा
मन्दसौर - मंगलवार दोपहर भागवत नगर में नालंदा स्कूल के सामने नाली में लगभग 70 वर्ष उम्र का साढ़े सात फिट लम्बाई व लगभग साढ़े तीन किलो वजन का कोबरा प्रजाति का सांप देखने से पूरी कॉलोनी में दहशत फैल गई । इसकी सूचना तत्काल एजेके थाने में पदस्थ श्री रशीदभाई क़ुरैशी जी को मोबाईल पर फोन कर दी । लॉक डाउन के बाबजूद रशीदभाई तत्काल भागवत नगर पहुँचे और उन्होंने अपनी सूझ बूझ से तत्काल कोबरा सांप को पकड़ लिया । राशिदभाई ने अभी तक तेरह हजार एक सौ छियासठ सांप पकड़ कर जनहानि होने से रोका । भागवत नगर विकास एवं सेवा समिति अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने श्री रशीदभाई क़ुरैशी का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया । किया ।