ujjen कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर में लाॅक डाउन तोड़कर दर्शन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने सहायक प्रशासक चंद्रशेखर जोशी को पद से हटा दिया है।
जोशी ने 5 लोगों को अवैध रूप से महाकाल मंदिर में लाॅक डाउन के दौरान दर्शन करवाए थे । दर्शन के फोटो वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ा। इस पूरे मामले को लेकर जब कलेक्टर आशीष सिंह के पास जानकारी पहुंची तो वे खुद दंग रह गए। उन्होंने पूरे मामले को लेकर सहायक प्रशासक को जमकर फटकार लगाई । इसके अलावा जिन लोगों ने महाकाल मंदिर में लाॅक डाउन उल्लंघन करते हुए दर्शन किए हैं उनके खिलाफ धारा 188 में महाकाल थाने में मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।