लाॅकडाउन में धारा 144 का उल्लंघन कर शिव छाप तम्बाकु परिवहन करते 01 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 550 पुडियां जप्त

लाॅकडाउन में धारा 144 का उल्लंघन कर शिव छाप तम्बाकु परिवहन करते 01 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 550 पुडियां जप्त


        


 प्रतापगढ़ पर सुचना मिली की एक व्यक्ति तम्बाकु सामग्री लेकर मंदसौर की तरफ जाने वाला है सूचना पर पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ पूजा अवाना द्वारा लाॅकडाउन का उल्लंघन करवे वालों पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा एवं वृताधिकारी प्रतापगढ बेनी प्रसाद मीणा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ मदनलाल पुनि के नेतृत्व में थाना प्रतापगढ़ से उनि शंकरलाल, कानि अम्बालाल, कानि अमरचंद, कानि लोकेन्द्र सिंह की एक टीम का गठन किया जाकर रवाना किया गया। उक्त टीम बसाड से वरमण्डल रोड पर पहुंच नाकाबन्दी कर रहे थे कि दौराने नाकाबंदी वरमण्‍डल रास्ते की तरफ से एक मोटर साईकिल नम्‍बर आरजे 35 एसएच 3816 आती नजर आई जो रोड पर जाप्‍ता पुलिस को देखकर वापस मुड़ कर जाने लगी जिसको पुलिस जाप्ते ने रुकवाया व चैक किया तो मोटरसाईकिल के आगे टंकी पर एक प्‍लास्‍टीक का कटटा रखा हुआ था जिसमें शिव छाप तम्‍बाकू की 550 पुडीया भरी हुई पाई गई । जिस पर उक्‍त मोटर साईकिल के चालक का नाम पता पुछा तो चालक ने अपना नाम सत्‍यनारायण पिता गोपाल कुमावत उम्र 27 साल निवासी जाजली थाना अरनोद जिला प्रतापगढ का होना बताया जिसको इस प्रकार तम्‍बाकू उत्‍पाद को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मध्‍य नजर लगे लॉकडाउन मे अपने कब्‍जे मे रख परिवहन करने बाबत कोई वैध लाईसेन्‍स या अनुज्ञा पत्र बाबत पुछा गया तो नहीं होना बताया। सत्‍यनारायण कुमावत का यह अपराध जुर्म धारा 188,269,270 भादस व 9/11 धुम्रपान निषेध अधिनियम तथा धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत दण्‍डनीय होने से तम्‍बाकू उत्‍पाद मय कटटे के व मोटर साईकिल के कब्जे पुलिस लिया जाकर अभियुक्‍त सत्‍यनारायण कुमावत को अदम अदायगी जमानत के मौके से गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी 


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image