मंदसौर/ जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं पार्षद शाकेरा खेड़ीवाला,पार्षद नाजिया बेग ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कसाईबाड़ा क्षेत्र में लगभग 25 से अधिक पोजेटिव मामले है परंतु यहाँ केवल स्वास्थ्य सर्वे ही अभी तक हो रहा है। सर्वे में केवल नाम लिखे जाते है व परिवार में कोई बीमारी हो वह पूछी जाती है। ऐसा सर्वे अभी तक तीन बार हो चुका है। दो सर्वे मेने खुद साथ रहकर करवाये थे। कसाईबाड़ा एरिये में जिस तरह मामले बढ़ते जा रहे है उसे देखते हुए यहां तीसरा चरण यानि कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।
बुजुर्ग मृतक साबीर हुसैन के संक्रमण का सूत्र आज तक पता नही चला है।प्रशासन खिलचीपुरा की महिला से संक्रमण होना कहता है जो गलत है ।खिलचीपुरा वाली महिला का 7 वर्ष से इस क्षेत्र में आना जाना नही है खिलचीपुरा वाली महिला अंसारी समाज से थी जब कि मृतक साबीर हुसैन अंसारी समाज से नही थे। इस क्षेत्र में जिस तरह से बीमारी फैल रही है उसे देखते हुए यहां के सम्पूर्ण निवासियों का कोरोना टेस्ट कराना आवश्यक है। यह बीमारी कसाईबाड़ा, छिपा बाखल व गुदरी में फैली है। जब कि कन्टेन्टमेंट एरिया हरिजन घाटी,कागदीपुरा व टोड़ा को भी बना दिया है। जब कि इतनी आवश्यकता नही है। लगभग 5000 लोगो को कॉन्टेन्टमेंट एरिया में बंद कर दिया है जब कि कसाईबाड़ा, छिपा बाखल व गुदरी के 2000 लोगो को कन्टेन्टमेंट एरिया में रखना था व सभी का कोरोंना टेस्ट करवाना था। जिस प्रकार निम्बाहेड़ा में किया गया। केवल कन्टेन्टमेंट में रखने से कुछ नहीं होगा।बीमारी के लक्षण पॉजिटिव व्यक्ति में भी दिखाई नही दे रहे है। यह बीमारी कन्टेन्टमेंट एरिये में बढ़ती रहेगी क्यो कि लक्षण नही है और जब भी कॉन्टेन्टमेंट खोला जाएगा पूरे शहर में बीमारी फैलेगी।