मंदसौर। आज सुबह गोंदी चौक का कोरोना पॉजेटिव निवासी जिसका ईलाज इंदौर चल रहा था उसकी मौत हो गई है। इसके साथ ही मंदसौर में कोरोना से यह 7वीं मौत है।
मिली जनकारी के अनुसार गौंदी चौक गुदरी का लगभग एक 50 वर्षीय व्यक्ति पूर्व में कोरोना पॉजेटिव निकला था, इसको मंदसौर से इंदौर रेफर कर दिया गया था और इंदौर में इसका ईलाज चल रहा था। इंदौर के डॉक्टरों के अनुसार उपचार के दौरान इसके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा था लेकिन बीति रात्रि को अचानक से इसे अटैक आ गया जिसके कारण इसकी मौत हो गई। लेकिन यह कोरोना पॉजेटिव ही था इसलिए इसकी मौत को कोराना से मौत के रूप में लिया जा रहा है।