कोरिना पॉजीटिव मरीज 51 अप्राप्त 31 नो मई श्याम तक

 


जिले के 978 व्‍यक्तियों में से 947 रिपोर्ट में से 51 पोसिटिव प्राप्‍त 31 सेम्‍पल की रिपोर्ट प्राप्‍त होना शेष


16934 यात्रियों में से 10865 यात्रियों का कोरेन्‍टाईन पूर्ण


मन्दसौर जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में स्थापित कोरोनावायरस पर दिनोंदिन कोरोना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 07422-255596, 07422-255203, 07422-255033 व व्हाट्सएप न. 8889788304 पर संपर्क कर सकते हैं।



कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 16934 आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 16934 यात्रियों को होम एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्‍टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्‍टाईन 5764 एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर 305 व्‍यक्तियों को कोरेन्‍टाईन किया गया। जिसमें से 10865 यात्रियों का कोरेन्‍टाईन पूर्ण हो चुका है। 978 व्‍यक्तियों के सेम्‍पल लिये गये है, जिसमें से 947 की रिपोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है, जिसमें 51 पोजिटीव, 6 कोरोना पोजिटीव स्‍वस्‍थ्‍य होने पर सेन्‍टर से डिस्‍चार्ज किया गया । 808 नेगिटिव पाये गये है तथा 31 सेम्‍पल की रिपोर्ट प्राप्‍त होना शेष है।


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image