मन्दसौर विगत दो दिन से शांति है मनंदसौर नगर में कोरिना पाजिटिव रिपोर्ट की हर व्यति को इनतजार रहता मन्दसौर भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में अब कोरिना पाजिटिव केस पर अब इसा लगता है कि लगाम लगती दिखाई दे रही है आज 6 मई बुधवार को कोरिना रिपोर्ट में 40 कोरिना पाजिटिव ही है 85 अप्राप्त 4 की पूर्व में मोत हो चुकी कोरिना से अभी शांति है भगवान की कृपा है 6 कोरिना पाजिटिव पीड़ित अछे होकर अपने अपने घर को गए है । घर मे रहे सुरक्षित रहे लॉक डाउन के नियम का पालन करे ।
कोरिना पाजिटिव 6 मई की रिपोर्ट 40 पाजिटिव 85 अप्राप्त4 की पूर्व में मोत
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail