कत्ल की वजह बना अवैध संबंध ,,,,,,,, तीन आरोपी गिरफ्तार--जिला पुलिस अधीषक नीमच

कत्ल की वजह बना अवैध संबंध, तीन आरोपी गिरफ्तार एसपी ने प्रेस वार्ता कर किया मामले का खुलासाअंधे कत्ल का 24 घंटों में पर्दाफाश

 

नीमच निप्र के जीरन थाना क्षेत्र में हुए रंजीत सिंह के अंधे कत्ल का जीरन पुलिस ने 24 घंटे में ही पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है हत्या अवैध संबंधों के चलते की जाना सामने आया है जिसे लेकर आज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने प्रेस वार्ता करते हुए इस पूरे मामले का खुलासा किया है

 

                   burning politics --news  08889179492   mandsaur mp     


  • पुलिस अधीक्षक मनोज कमार राय के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा एवं नगर पलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदशन तथा थाना प्रभारी जीरन जितेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 02 दिवस पूर्व हुए अव कत्ल का । पर्दाफाश कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । घटना का विवरण - दिनाक 01 . 05 . 2020 को फरियादी मनोहरसिंह पिता जसवंत सिंह साथिया निवासी बरखेडा सांधिया ने थाना जीरन पर आकर रिपार्ट की गई कि उसका भाई रणजीत सिंह दि । 30 . 04 20 शाम 07 . 00 बज घर से निकला था । जो अभी तक घर पर नहीं आया है । सूचना पर थाना । जीरन पर गुमइसान क्र . 12 / 20 कायम कर जांच में लिया गया । जाँच के दौरान ग्राम बरखखा । साधिया कपास तलाष करते हुए जितेन्द्रसिंह के खेत पर खन के धब्बे बिखरे मिला जिसपर उसक । कुए म तलाश करने पर रणजीतसिंह का शव कएं से मिला जिसके सिर पर धारदार हथियार से । चोट के निषान थे । थाना जीरन पर मर्ग क्रमांक 18 / 2020 धारा 174 जाफा कायम कर जाच पर स अ . क्र . 109 / 2020 धारा 302 , 201 , 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया


 

विवेचना के दौरान मुखाबर द्वारा सूचना मिली कि मृतक रणजीतसिंह के गाँव ममता पति गजेन्द्रसिंह सांधिया से अवेध । सबध थे तथा ममता के ग्राम के ही राहुल गेघवाल से अवैध संबंध थे । इसको लेकर मृतक । गजेन्द्रसिंह तथा राहुल के कई बार विवाद भी हो चुके थे । सूचना पर राहुल पिता घीसालाल मेघवाल । गजेन्द्रसिंह पिता नाथुसिंह सौंधिया व ममता पति गजेन्द्रसिंह सौंधिया से कड़ी पुछताछ करने पर तीनों ने जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि ममता रणजीत सिंह से संबंध नहीं रखना चाहती थी तथा । रणजीत सिंह संबंध रखने के लिए ममता पर दबाव बनाता था । इस पर से ममता ने फोन करके । रणजीत सिंह को उक्त कुएं पर रात को बुलाया , जहाँ पर तीनों ने मिलकर रणजीतसिंह की हत्या कर । दी तथा सबुत छिपाने के उद्देश्य से लाश को कुए में फेंक दिया तथा रणजीत सिंह का मोबाईल । फोन और रणजीत सिंह ने जो स्वयं के नाम की सीम गगता को बात करने के लिए दे रखी थी । उक्त मोबाईल व सीम टयूबेल के खुले होल में फेंक दिए । घटना में प्रयुक्त हथियार तथा मृतक के पेंट व अंडर वियर तीनों की निशादेही से जप्त किए गये । प्रक . मे तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार क अग्रिम विवेचना जारी है ।

 

सरहानीय भूमिका -

 

उक्त कार्यवाही में निरी जितेन्द्रसिंह सिसौदिया . सउनि चैनसिंह सोलंकी . . प्रकाष सीनम , आर प्रणव तिवारी , आर . दिलीप , महिला आर . लीनाराव , महिला आर , निशा , म आर भावना , सैनिक तक्षराजसिंह एवं सायबर सेल से प्रदीप शिन्दे का सराहनीय योगदान रहा । ।



Quick reply to "Prakashchandra sharma" <burningpolytics@rediffmail.com>


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image