कमलनाथ बोले- अभी सिर्फ इंटरवल, हम फिर से जल्द ही सरकार में लौटेंगे*
*छिंदवाड़ा।* कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ मंगलवार को देर शाम अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अभी तो इंटरवल हुआ है और हम जल्द ही फिर सरकार में लौटेंगे. कमलनाथ ने कहा कि मेरा अभी फोकस विधानसभा के उपचुनाव पर है और उन्होंने 24 में से 20 सीटें कांग्रेस के जीतने का दावा किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. कमलनाथ ने बुधवार को अपने केंद्र की नरेंद्र मोदी और शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए ना तो कोई योजना थी और ना ही संसाधन. सरकार ने बिना किसी जानकारी एवं सुविधाओं का ध्यान रखे हुए लॉकडाउन लगा दिया.
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में 20 सीटें जीतने का दावा किया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा बीजेपी नेताओं ने विधायकों की खरीद फरोख्त की है, मैं सौदेबाजी नहीं करता और प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं अभी तो इंटरवल हुआ है हम सत्ता में फिर लौटेंगे.
छिंदवाड़ा में सांसद और विधायक के लापता होने के लगाए गए पोस्टर पर कमलनाथ ने कहा कि जिले में पहली बार ऐसी घटिया राजनीति हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार में वापस आने के बाद भी इन लोगों के झूठ बोलने की आदत नहीं बदली. पांच मिनट कैमरे पर झूठ बोल सकते है, लेकिन सच्चाई नहीं बदल सकती.