दिनांक 27.5.2020
कालाबाजारी करते राशन के 100 बोरी गेहूं के साथ एक मिनी ट्रक 407 के साथ 4 आरोपी डिटेन
""चित्तौड़गढ़ जिला स्पेशल टीम,व रशद विभाग की संयुक्त कार्यवाही ""
*
श्री दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि दिनाक 26.5.2020 को शिकायत मिली कि राशन के गेहूं की कालाबाजारी कर डीलर नरेश तुलसानी के दुकान से मिनी ट्रक 407 में भर कर ले जा रहा है सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम व जिला रसद अधिकारी बिजल सुराणा के निर्देशन में जिला रशद विभाग की टीम पर्वतक निरीक्षक शिवराम चोधरी की साथ ले सयुक्त कारवाही करते हुए प्रतापनगर चित्तौड़गढ़ में राशन डीलर नरेश तुल्सानी जिसका डीलर का लाइसेंस कुछ दिनों पहले शिकायत पर निरस्त कर दिया था और अभी दिनांक को सरकारी राशन का गेहूं को आज मिनी ट्रक 407 में 100 बोरी गेहूं 60 किवंटल बेच दिया, जिसको आज कल दिनांक 26.5.2020 को प्रताप सर्कल से जाते हुए मिनी ट्रक में 100 बोरी सरकारी राशन का गेहूं ले जाते हुए 3 जनों को मय मिनी ट्रक 407 में भेरे 100 बोरी गेहूं के साथ ड्राइवर और हमाल को डिटेन किया आरोपी नरेश तिल्सानी द्वारा बताया कि बीपीएल परिवार के लोगों को 14 रुपए के हिसाब से पैसे देकर खरीदते है और पोस मशीन से अगुठा लगाकर उनके गेहूं सस्ते दामों में खरीद कर बड़े व्यापारियों को उचे दामों में बेचना बताया , जिनके नाम 1. चालक छोटूसिंह पिता फतह सिंह राजपूत निवासी विजयपुर 2. हमाल रणजीत सिंह पिता मिट्ठू सिंह राजपूत निवासी आछोड़ा थाना कोतवाली चित्तौड़ 3. हमाल कैलाश पिता नाथू भील निवासी जवासिया थाना विजयपुर 4.डीलर नरेश पिता मगल मल तुलसानी निवासी म.न27 सिंधी कॉलोनी प्रतापनगर चित्तौड़गढ़ को डिटेन कर परवर्तन अधिकारी शिवराम चोधरि की रिपोर्ट पर धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम में सदर थाना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर कारवाही जारी है