मंदसौर. शराब पीने के बाद खानाबदोशों के बीच विवाद हो गया। इस दाैरान दो लोगों ने एक बुजुर्ग काे डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी। सुबह होने पर पत्नी ने बुजुर्ग को नींद से जगाया तो वह मृत मिला। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली टीआई शिवकुमार यादव ने बताया कि शनिवार को सुबह दशरथनगर क्षेत्र में शव मिलने की सूचना मिली। जहां दरगाह के पास पुलिस टीम को 55 वर्षीय रमेश पिता शकन भूरिया का शव मिला। पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बताया कि वह उज्जैन जिले के नलवा के रहने वाले हैं। यहां मजदूरी करने के लिए आए थे। बताया कि शुक्रवार की रात 10 बजे आरोपी मुकेश उर्फ भूरा पिता कालू धानका (25) निवासी बड़नगर व प्रकाश पिता मुन्नालाल सोलंकी (30) रोज की तरह दरगाह के पास शराब पीने आए। शराब पीने के बाद दोनों ने झोपड़ी हटाने की बात को लेकर पति के साथ मारपीट की। इसके बाद डंडों से पीटकर उनकी हत्या कर दी। वह समझ रही थी कि पति नींद में होंगे। सुबह उन्हें जगाया तो वह मृत अवस्था में मिले।