प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट -08889179492 बर्निंग पोलिटिकश न्यूज़ मंदसौर
- मप्र के मन्दसौर जिले में विगत कुछ दिनों से कोरिना पाजिटिव केस में लगातार इजाफा होता ही जा रहा इसी तरह मन्दसौर में देर रात रि
पोर्ट में पूर्व के 82 पाजिटिव थे 1 पाजिटिव केस और गुदरी क्षेत्र से आया जो क्षेत्र पूर्व से ही कोरिंटिंन कर रखा है इसी तरह मंदसौर हाट इस्पाट की और बढ़त बनाये हुए है अबतक मन्दसौर में 83 केस पाजिटिव हो चुके है जिसमे पूर्व के 6 लोगों की कोरिना की वजह से मोत हो चुकी है 40 लोग कोरिना से अछे होकर घर को जा चुके है 37 कि रनिग रिपोर्ट बताई जा रही है कोरिना वायरस के बचाव के नियमो का पालन करे मॉस्क और डिस्टेंश का पालन करे ,,,,ग्रामिड क्षेत्र में लोग डिस्टेंश का पालन नही कर रहे है अपने स्वयम की रक्षा करे अन्यथा 83 केस में आपका भी नाम जुड़ जएगा । इन्दोर का एक डाक्टर और कोरिना का इलाज करते करते उनकी मोत हो चुकी है ।कोरिना डाक्टर को भी नही छोड़ रहा आप कोनसी खेत की मूली है जो आप पर कोरिना की नजर नही लगेगी गलत फहमी निकाले मास्क औऱ डिस्टेंश का पालन करे ।