दो जिलों में गोलियां चली एक गम्भीर उदयपुर रेफर ,,,,दूसरा मरते बचा,,लॉक डाउन मेंभी झक नही ले रहे ?

प्रतापगढ़। जिले में सोमवार को हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रवि जोशी के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की गई। जिससे रवि जोशी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया। जोशी को गंभीर हालत में उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस उप अधीक्षक गोपाललाल हिंडोनिया ने बताया कि साकरिया निवासी रवि जोशी अपने गांव से प्रतापगढ़ की ओर आ रहा था तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे रवि जोशी की पीठ में रवि जोशी को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच और राष्ट्रवादी संगठनों से जुड़े हुए कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय में पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल जिला चिकित्सालय में तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न इलाकों में नाकाबंदी करवा कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।


मन्दसौर जिले के पिपलीया मंडी में भी खेत विवाद को लेकर गोलियां चली बल्कि किसी के लगी नही अन्यथा बड़ी घटना घटित हो जाति एडिशनल sp सा पिपलीया मंडी पहुचे गोली कांड की पुर्ड जानकारी ली गई अपराधियो को बख्शा नही जाएगा चाहे वो कोई भी हो ।


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image