*ढाकनी के जितेंद्र पाटीदार इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल मेडिकल स्टाफ में दे रहे अपनी सेवाएं*
मनासा-वर्तमान में पूरा भारत देश कोरोना काल से जूझरहा है जहां एक और आम व्यक्ति कोरोना के भय से घर से बाहर निकलने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं वहीं विभिन्न कोरोना योद्धाअपने स्वास्थ्य का जोखिम उठाकर कोरोना से ग्रसितो का इलाज कर महान कार्य को अंजाम दे रहे हैं विस्तृत जानकारी देते हुए ग्राम ढ़ाकनी निवासी एवं ग्राम पंचायत अचलपुरा के सचिव ज्ञानेश श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि ग्राम ढाकनी के श्री राधे श्याम पाटीदार के सुपुत्र श्री जितेंद्र पाटीदार वर्तमान में इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ के रूप में कोरोना मरीजों के इलाज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं श्री जितेंद्र द्वारा अपनी प्रारंभिक शिक्षा ढाकनी से पूर्ण कर आगे की शिक्षा अपने मामा के यहां जीरन रहकर पूरी की बाद में मानव कल्याण हेतु नर्सिंग को अपना लक्ष्य बनाया और अरविंदो मेडिकल कॉलेज से डिग्री प्राप्त की श्री जितेंद्र पाटीदार का विवाह सुवासरा के गुराडीया में श्री रामेश्वर जी पाटीदार के भानेज ऋीतू पाटीदार के साथ फरवरी 2019 में हुआ श्रीमती ऋीतु मूलतः जीरन की होकर अपने पिता के देहांत के बाद अपने नाना जी के यहां रहकर MSC तक की शिक्षा पूर्ण करने के बाद इंदौर में ही रह कर अपने पति का हौसला बढ़ा रही हैं एवं PSC की तैयारी कर रही हैं हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं*ढाकनी के जितेंद्र पाटीदार इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल मेडिकल स्टाफ में दे रहे अपनी सेवाएं*
मनासा-वर्तमान में पूरा भारत देश कोरोना काल से जूझरहा है जहां एक और आम व्यक्ति कोरोना के भय से घर से बाहर निकलने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं वहीं विभिन्न कोरोना योद्धाअपने स्वास्थ्य का जोखिम उठाकर कोरोना से ग्रसितो का इलाज कर महान कार्य को अंजाम दे रहे हैं विस्तृत जानकारी देते हुए ग्राम ढ़ाकनी निवासी एवं ग्राम पंचायत अचलपुरा के सचिव ज्ञानेश श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि ग्राम ढाकनी के श्री राधे श्याम पाटीदार के सुपुत्र श्री जितेंद्र पाटीदार वर्तमान में इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ के रूप में कोरोना मरीजों के इलाज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं श्री जितेंद्र द्वारा अपनी प्रारंभिक शिक्षा ढाकनी से पूर्ण कर आगे की शिक्षा अपने मामा के यहां जीरन रहकर पूरी की बाद में मानव कल्याण हेतु नर्सिंग को अपना लक्ष्य बनाया और अरविंदो मेडिकल कॉलेज से डिग्री प्राप्त की श्री जितेंद्र पाटीदार का विवाह सुवासरा के गुराडीया में श्री रामेश्वर जी पाटीदार के भानेज ऋीतू पाटीदार के साथ फरवरी 2019 में हुआ श्रीमती ऋीतु मूलतः जीरन की होकर अपने पिता के देहांत के बाद अपने नाना जी के यहां रहकर MSC तक की शिक्षा पूर्ण करने के बाद इंदौर में ही रह कर अपने पति का हौसला बढ़ा रही हैं एवं PSC की तैयारी कर रही हैं हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं