*BREAKING नीमच में रिपोर्ट में 4 और पॉजिटिव पाए गए।*
निमच कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे ने बताया कि नीमच जिले से संबंधित 51कोरोना जाच रिपोर्ट मंगलवार की रात्रि में प्राप्त हुई. इनमें से दो सैंपल रिजेक्ट हो गए हैं. 4 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है .जिन चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है उनमें एक ग्वालटोली नीमच का ,एक शिक्षक कॉलोनी नीमच का ,एक नई आबादी जमुनिया कला एवं एक नूरी कॉलोनी मनासा का है.