मन्दसौर गरीबों का भोजन और शासकीय खाद्यान्नों का हो रही सरेआम बिक्री नियमों के विरुद्ध?? शासकीय चावल बिक्री एवं भंडारण नहीं हो सकता ! भ्रष्ट खाद्य आपूर्ति अधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए!!! जिला कलेक्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही नहीं करना उनकी संलिप्तता को दर्शाता है खाद्य आपूर्ति मंत्रालय को इसमें संज्ञान लेना चाहिए 17 साल पहले गेहूं घोटाला हुआ था उसी प्रकार का यह एक चावल घोटाला है सरकारी राशन घोटाला!!??? घोटालों का गढ़ बना मंदसौर
भृस्टाचारी घोटाला का गढ़ --गरीबो के लगभग 500 क्विंटल चावल डकार गया -कोई कारवाही नही हो पाई -राजीव वर्मा अधिकारी भी चुप?
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail