भारत में चौथी बार लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की जा चुकी है.

 


भारत में चौथी बार लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की जा चुकी है


नई दिल्ली. भारत में चौथी बार लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की जा चुकी है.


बड़ी बातें:


- रेड जोन, ग्रीन जोन और ऑरेन्‍ज जोन में राज्‍यों को निर्णय लेने का अधिकार होगा.


- स्‍कूल व कॉलेज बंद रहेंगे.


- धार्मिक स्‍थल, शॉपिंग मॉल्‍स, स्‍टेडियम, व्‍यवसायिक केंद्र बंद रहेंगे.


- इंटर स्‍टेट बस सेवाओं को मंजूरी दी गई है लेकिन दोनों राज्‍यों की सहमति होनाा जरूरी है.


-भारत में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के अलावा 2 बफर और कंटेंटमेंट जोन भी बनाए गए. देश अब कोरोना की गंभीरता को लेकर कुल 5 जोन में बांटा जाएगा.


-सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, मेट्रो ट्रेन सेवा रहेंगे बंद.


- शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर रोक.


- सभी तरह के सामाजिक व राजनीतिक आयोजनों पर रोक.


- 65 साल या ज्यादा की उम्र के वृद्ध व गर्भवती महिलाओं को घर से निकलने पर रोक.10 साल से कम उम्र के बच्चों को घरों से बाहर निकालने पर रोक.


- हवाई सेवाओं पर फिलहाल रहेगी रोक. सभी घरेलू,अंतर्राष्ट्रीय उड़ानोंको इजाजत नहीं.


- बिना दर्शक स्पॉर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम खुलेंगे.


- मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप और मास्क पहनना जरूरी.


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image