डुबाने से पहले मासूम के दोनों हाथ बांध दिए थे ....बेटी के जन्मदिन का केक लेने के बहाने बेटे को लेकर निकला था
बेरोजगार होने के कारण वंश खत्म करने की बेटे की हत्या ..दोनो हाथ बांध बेटे को फेंक आया नदी में
बालाघाट में शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। बेटी के जन्मदिन पर एक पिता ने अपने ही 8 साल के मासूम बेटे को वैनगंगा नदी में डुबोकर मार दिया। डुबाने से पहले मासूम के दोनों हाथ बांध दिए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद घर पहुंचे आरोपी ने खुद ही अपनी करतूत के बारे में बताया। पत्नी को बताने के बाद वह कोतवाली पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दोनो हाथ बांध बेटे को फेंक आया नदी में
इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस जैसे ही घटना स्थल पर पहुंची तो वहां तलाश करने पर नदी में 8 वर्षीय बालक प्रतीक जायसवाल का शव मिला। उसके दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे थे। बच्चे की हत्या करने की जानकारी उसके पिता सरस्वती नगर क्षेत्र निवासी सुनील जायसवाल ने ही पहले अपने परिवार और फिर पुलिस को दी। इसके बाद उक्त आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज किया गया है।
बेरोजगार होने के कारण वंश खत्म करने की बेटे की हत्या
टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया की आरोपी पिता ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया की उसके पास कोई काम नहीं था। वह अपने परिवार को पालने में अक्षम होने के कारण अपने बेटे की हत्या कर दी है। आरोपी ने बताया है कि बेटे को मार कर वह अपना वंश खत्म करना चाहता था। परिजन के अनुसार बेरोजगार होने के कारण आरोपी अक्सर तनाव में रहता था।
बेटी के जन्मदिन का केक लेने के बहाने बेटे को लेकर निकला था
आज आरोपी की 10 साल की बेटी का जन्मदिन भी था। उसके लिए केक लेने की बात कहकर वह अपने बेटे को लेकर घर से निकला था। इसके बाद वह अकेले घर लौटा और बेटे की हत्या करने की जानकारी परिवार को दी।