मन्दसौर अवैध खनिज निकाला जा रहा खनिज विभाग ध्यान देवे मन्दसौर जनपद ग्राम पंचायत साबाखेड़ गंगाजल महादेव मंदिर के पास जेसीबी मशीन द्वारा बिना अनुमति के तालाब से गिट्टी मशीनों द्वारा निकाली जा रही ।
उक्त समाचार के अनुसार विगत एक सप्ताह से मन्दसौर जिला मुख्यालय से 10 किलो मीटर की दूरी पर मंदसौर जनपद की ग्राम पंचायत साबाखेड़ा के गंगाजल महादेव के तालाब मेसे अवैध तरीके से जेसीबी मशीनों द्वारा अवैध खुदाई करके गिट्टी मिट्टी निकाली जा रही है जिला प्रशासन ध्यान देवे अन्यथा तालाब के नजदीक की तालाब का बांध की पाल भी टूट सकती है ।