गरोठ।अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक से सिद्धार्थ चौधरी के कुशल निर्देशन में एवं श्री विनोद कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ फूल सिंह परस्ते अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में तत्काल सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु थाने पर चयनित कुशल अधिकारी व कर्मचारी की टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा अपनी कार्यकुशलता एवं व्यावसायिक दक्षता का परिचय देते हुए अथक परिश्रम से योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए । मुखबिर द्वारा बताए गए अनुसार वाहन पिक अप आता देख उसे रोका तथा वाहन चालक को कब्जे में लिया। पिकअप वाहन से लोड 22 बोरे में 4 कुंटल 30 किलो ग्राम डोडा चूरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका निर्वहन करते हुए सफलता अर्जित की। मौके पर एनडीपीएस के समस्त प्रावधानों को विधिवत पालन करते हुए समस्त वैधानिक कार्यवाही संपादित कर थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 190-20 धारा 8-15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया।वहीं घटना में लिप्त अन्य आरोपीयों कि तलाश जारी।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। पुलिस कप्तान के दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर थाने की टीम द्वारा तत्काल सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना होकर घटनास्थल खजुरी रुंडा बरडिया अमरा के बीच आम रास्ते पर योजनाबद्ध तरीके से नाकाबंदी और घेराबंदी की गई । मुखबिर की सूचना के अनुरूप सफेद रंग की बोलेरो पिकप हाथी दिखाई देने पर तत्काल उक्त समस्त फोर्स द्वारा अपनी स्फुर्ती से वाहन को रोका। वाहन चालक लालसिंह पिता राघुसिंह सोंधिया राजपूत के कब्जे में लेकर वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के डाले मे लोड कुल 22 कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा वजन 430 क्विंटल भरा गया जिसे विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि ग्राम खोलखेड़ी का खेड़ा राजस्थान का रहने वाला मदनसिंह अपनी मौसा से एवं स्वयं पिकअप वाहन आए तथा ग्राम साठखेड़ा में मदन सिंह के कहने पर उक्त पिकअप लालसिंह द्वारा एक अन्य व्यक्ति को दे दी जो पिकअप में सवार होकर तथा मदन सिंह अपनी मोटर साइकिल से पिकअप करने चले गए थोड़ी देर बाद वह वही व्यक्ति पिकअप को भरकर लाया जिसके आगे मदन सिंह मोसा से आया तथा ग्राम साठखेड़ा में उस व्यक्ति से डोडा चुरा से भरी हुई थी कब वाहन को लाल सिंह को दे दी जहां से लाल सिंह उक्त पिकअप को लेकर राजस्थान तक जा रहा था तथा जिसके आगे आगे मदन सिंह अपनी मोटरसाइकिल से पायलटिंग कर रहा था जिसे पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर ग्राम खजुरी रुंडा को बर्डिया अमरा के बीच रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मौके पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों व विधिवत पालन करते हुए मौके की समस्त प्रारंभिक वैधानिक कार्यवाही विधिवत संपादित कर थाना गरोठ में अपराध क्रमांक 190-20 धारा 8-15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रखंड राज्य कर लिया तथा शेष आरोपियों की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपी लाल सिंह पिता रघु सिंह सोंधिया राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी गंगवा खेड़ा थाना पगारिया झालावाड़ राजस्थान दूसरे आरोपी फरार आरोपी मदनसिंह सोंधिया राजपूत निवासी खोलसेड़ी का खेड़ा एवं एक अन्य आरोपी है ।
आरोपियों से 22 बोरों में भरी कुल 4 कुंटल 30 किलो डोडा चूरा 860000 एवं एक बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 14 जीडी0657 हिम्मत ₹500000 कुल कीमत ₹1360000 की मश्रुका जप्त की गई ।
इस कार्रवाई में निरीक्षक नरेंद्र सिंह यादव थाना प्रभारी उनि राकेश चौधरी आर एस अम्लियार सउनि अर्जुन सिंह परिहार रतनलाल कटारा आर 66 अभिषेक आर 582 दिलीप द्वारा किया गया।