मनंदसौर कल कोरिना विस्फोट के बाद आज शांति है अभी तक 7 मई श्याम की कोरिना रिपोर्ट में 52 कोरिना पाजिटिव है और 29 अप्राप्त रिपोर्ट है जिसकी रिपोर्ट आना शेष है । कोरिना पाजिटिव से पूर्व में 7 सातों व्यक्ति अछे होकर अपने घर को चले गए है पूर्व में 4 की मौत हो चुकी है । घर मे रहे सुरक्षित रहे लॉक डाउन के नियमो का पालन करे मुह पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाये ,,,शोशल डिस्टेंस का पालन करे ।
52 कोरिना पाजिटिव 29 अप्राप्त रिपोर्ट 4 की पूर्व में मोत 7 मरीज अछे होकर घर को लोटे ।सात मई की रिपोर्ट
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail