मन्दसौर जिले में अभी गेहू खरीदी और सोसायटियो केंद्रों पर किसानों द्वारा लेनदेन चल रहा है वैसे ग्रामिड क्षेत्र के हिसाब सहकारिता विभाग की सोसायटियो में 15 करोड़ से 50 करोड़ रुपये का लेनदेन होता है लेकिन इन सोसायटियो में सीसी कैमरे नही लगे हुए है अगर कोई घटना घटित होती है तो जिला प्रशासन के लिए फोकट का सर दर्द शुरू होगा ,,,,सहकारिता की सोसायटियों में प्रत्येक में सीसी कैमरे अनिवार्यता रुप से प्रशासन लगवाए जिससे आने जाने वाले पर निगरानी रहे कोई कभी घटना घटित भी होती है तो कैमरे में कैद बो जाएगी ।अनिवार्यता रूप से प्रतेयक सोसायटियों में सीसी कैमरे जिला प्रशासन अनिवार्यता रूप से कैमरे लगवाए जिससे आने जाने पर निगाह रहे ।
50 करोड़ का लेनदेन सहकारिता सोसायटियो में लेकिन सीसी कैमरे नही जिला प्रशासन अनिवार्यता करे
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail