29 पॉजिटीव ऐक्टीव कैस है, जिसमे 21 सिद्धीविनायक अस्प्ताल में व 8 इंदौर में है भर्ती
संयुक्त संचालक डॉ अनुसुईया गवली द्वारा मंदसौर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का भ्रमण किया
प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण म.प्र. श्री फैज अहमद किदवई द्वारा प्रदेश में संभागीय संयुक्त संचालक को निरीक्षण जिले आंवटित किये गये है, जिसके तहत प्रत्येक 15 दिवस में कोविड-19 से संबंधित संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया जाना है जिसके तहत दिनांक 23 मई 2020 को संयुक्त संचालक डॉ अनुसुईया गवली द्वारा मंदसौर जिले का भ्रमण किया गया। जिला चिकित्सालय, मंदसौर के निरीक्षण में फिवर क्लीनिक, ट्राएज प्रावधान, सैम्पलिंग, ओपीडी आदि की जानकारी डॉ अधीर कुमार मिश्रा सिविल सर्जन, डॉ सौरभ मंडवारिया, पैथॉलाजिस्ट /आरएमओ ने जानकारी उपलब्ध कराई। फिवर क्लीनिक के प्रभारी डॉ आरके द्विवेदी ने संचालन व्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि SARI एवं ILI मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है। कोविड-19 हॉस्पिटल सिद्धीविनायक मल्टीइस्पेशलिटी अस्पताल तथा शासकीय जीएनएमटीसी में संभावित कोविड के मरीजों को रखे जाने के लिये चिन्हित किया गया है। जिसका निरीक्षण डॉ सुरेश सोलंकी डीएचओ एवं जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि कंटेनमेंट क्षेत्र को छोडकर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार टीकाकरण किया जा रहा है। डॉ सोलंकी डीएसओ तथा डॉ शुभम सिलावट ईपिडिमियोंलॉजिस्ट द्वारा बताया गया है कि मंदसौर में 29 पॉजिटीव ऐक्टीव कैस है, जिसमे कि 21 सिद्धीविनायक अस्प्ताल में एवं 8 इंदौर में भर्ती है। डॉ डी.के.शर्मा, जिला कोविड नोडल अधिकारी द्वारा बताया कि शासकीय नर्सिग स्कूल में जिसे कोरेन्टाईन सेन्टर बनाया गया है में एक कमरे में एक मरीज को रखने की व्यवस्था है एवं प्रदाय की जाने वाली चिकित्सकीय व्यवस्था की जानकारी दी गई।