117 संक्रमड जिला पहुचा शतक पार 25 नए संक्रमड ,,कोरिना बीमारी की जांच जिले में ही होगी

नीमच। नीमच में आज कोरोना ने शतक पूरा करते हुए 117 कर लिए। लॉकडाउन 1, 2 की सफलता के बाद लॉकडाउन 3 के अंत में नीमच में कोरोना की ओपनिंग हुई और कोरोना की इस ओपनिंग ने लॉकडाउन 4 में अपना शतक पूरा किया और 117 पर पहुंच गया।


 


आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज रात्रि पौने 9 बजे नीमच जिले की 45 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट आई, इनमें 20 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई तो वहीं 25 नए पॉजेटिव आ गए। इन 25 पॉजेटिव में 21 जावद के, 3 उम्मेदपुरा के और एक राजीव नगर क्षेत्र का है।


 


नीमच जिला पहुंचा 117 पर


 


25 नए पॉजेटिव के साथ ही अब जिले का आंकड़ा 117 पर पहुंच गया है।


 


नीमच पहुंची कोरोना सैंपल जांच की टू नॉट मशीन


 


नीमच जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के विशेष प्रयासों और सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नीमच को कोरोना सैंपल जांच की सुविधा मिल गई है। सैंपल जांच के उपयोग में आने वाली टू नॉट मशीन मंगलवार को नीमच पहुंच गई है। उज्जैन से इंजीनियरों का दल बुधवार को नीमच पहुंचकर इस मशीन को इंस्टॉल करेंगे।


 


जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल ने बताया कि इस टू नॉट मशीन के नीमच में स्थापित हो जाने के बाद 28 या 29 मई से कोरोना सैंपल की जांच नीमच मे प्रारंभ होने की संभावना है। यह नीमच के लिए एक बड़ी उपलब्धि है


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image