*108 एम्बुलेंस ने कोरोना संदिग्ध रैफर मरीज को 2 धन्टे 10 मिनट मे इन्दौर पहुॅचा के बचाई मरीज की जान*
मन्दसौर । आज दोपहर एक कोरोना संदिग्ध मरीज की तबियत खराब होने से उसे रैवास दैवडा स्थिति कोरनटाईन सैन्टर से 14:38 पर 108 एम्बुलेंस के द्वारा इन्दौर के अरबिन्दो मैडिकल काॅलेज रैफर कर दिया गया। मरीज की स्थिति को देखते हुये और समय की गंभीरता को देखते हुये 108 एम्बुलेंस के मौजूद वाहन चालक ने एम्बुलेंस को बिना रास्ते मे कही रोके हुये मात्र 2 धन्टे 10 मिनट मे ही 210 किलोमीटर की दूरी तय कर एम्बुलेंस को इन्दौर के अरबिन्दो मैडिकल काॅलेज 16:50 पर पहुॅचा दिया और मरीज को अस्पताल मे व्यवस्थित भर्ती करवाके उसका समय पर प्राथमिक उपचार चालू करवाया। रास्ते भर मरीज की स्थिति और प्राथमिक उपचार के लिये 108 एम्बुलेंस के एक अन्य स्टाॅफ इमरजेन्सी मैडिकल टेक्नीशियन विपिन दांगी का भी रास्ते भर मरीज को सुरक्षित अस्पताल तक पहुँचाने मे विशेष योगदान रहा।