वर्तमान समय में इससे बड़ा दान ओर कोई नहीं - सांसद सुधीर गुप्ता सेठिया परिवार ने बिटिया के जन्मदिवस पर जरुरतमंद को 251 सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की सांसद गुप्ता ने किए मास्क वितरण, मिडिया कर्मीयों का हौसला अफजाई किया

वर्तमान समय में इससे बड़ा दान ओर कोई नहीं - सांसद सुधीर गुप्ता
सेठिया परिवार ने बिटिया के जन्मदिवस पर जरुरतमंद को 251 सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की
सांसद गुप्ता ने किए मास्क वितरण, मिडिया कर्मीयों का हौसला अफजाई किया  
मंदसौर - गरोठ मंडल अध्यश राजेश सेठिया की बालिका के जन्मदिवस पर परिवार ने अदभूतपर्व निर्णय लिया है। कोरोना संकट के समय में फिजूलखर्ची ना करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की। वर्तमान समय में इससे बड़ा ओर कोई दान नहीं है। इसके लिए में आपका आभार व्यक्त करता हूॅं। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने कहीं। इस संकट की घडी मे परिवार ने जो निर्णय लिया है वह काफी सराहनीय है। राजेश सेठिया द्वारा अपनी बिटिया के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब परिवारों को 251 परिवारों को दाल, तेल, साबून, चावल अन्य खाद्य सामग्री की 251 कीट वितरित की गई। इसी के साथ ही प्रधानमंञी राहत कोष मे 21000 का चेक भी कोरोना संकट में लड़ने हेतु दिया। सांसद व विधायक ने कहा कि हर परिवार इस संकट की घडी मे अपना जन्मदिवस खाद्य सामग्री कीट वितरीत कर मनायेगा तो यह बहूत ही बडा काम है। क्योकि कही न कही फिजूल खर्च करने की बजाय जरुरतमंद तक भोजन की व्यवस्था हो जाये इससे अच्छा कार्य और कोई हो नही सकता।
इसी के साथ ही सांसद सुधीर विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ के साथ जैन श्वेतांबर मांगलिक भवन पहंूचे । वहा निः शूल्क गेहू वितरण योजना अंतरर्गत गरीब परिवारो को गेहॅू  व चावल भी वितरीत किये। मंडल अध्यश राजेश सेठिया और राजेन्द्र जैन की समिति व्दारा प्रतिदीन बन रहे भोजन व्यवस्था का भी निरीश्रण किया एवं वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ताओ को भोजन पैकेट के झोले वितरीत किये। इस अवसर पर सूरेश सेठिया, भोजन व्यवस्थापक यूवा मोर्चा मंडल महामंञी दीपक मांदलिया, सतीश गूजराती, विनोद ग्वाला, वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ता ,राकेश अग्रवाल, फूड स्पेक्टर मेडम, पटवारी मूकेश शर्मा, वीरेन्द्र जी गार्ड, पञकार साथी उपस्थिति थे।
मास्क वितरित किए
सांसद सुधीर गुप्ता ने डिगांव चैपाटी पर  पर ग्रामीणों को मास्त वितरित किए और चर्चा की। सांसद गुप्ता ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कहीं। वहीं उन्होने ग्रामीणों से शासन के नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कहीं। इसी के साथ ही किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार हरसंभव आपके साथ खड़ी है। उन्होने ग्रामीणों से इस संकट की घड़ी में धैर्य रखने की बात कहीं। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर के बीपीएल चैराहे पर  कोरोना महामारी पर जिले भर में बारकी से नजर रख रहे मीडियाकर्मियों से चर्चा कर उनके जज्बे को सलाम किया और उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही हाथ से बने मास्क प्रदाय किये।वर्तमान समय में इससे बड़ा दान ओर कोई नहीं - सांसद सुधीर गुप्ता
सेठिया परिवार ने बिटिया के जन्मदिवस पर जरुरतमंद को 251 सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की
सांसद गुप्ता ने किए मास्क वितरण, मिडिया कर्मीयों का हौसला अफजाई किया  
मंदसौर - गरोठ मंडल अध्यश राजेश सेठिया की बालिका के जन्मदिवस पर परिवार ने अदभूतपर्व निर्णय लिया है। कोरोना संकट के समय में फिजूलखर्ची ना करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की। वर्तमान समय में इससे बड़ा ओर कोई दान नहीं है। इसके लिए में आपका आभार व्यक्त करता हूॅं। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने कहीं। इस संकट की घडी मे परिवार ने जो निर्णय लिया है वह काफी सराहनीय है। राजेश सेठिया द्वारा अपनी बिटिया के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब परिवारों को 251 परिवारों को दाल, तेल, साबून, चावल अन्य खाद्य सामग्री की 251 कीट वितरित की गई। इसी के साथ ही प्रधानमंञी राहत कोष मे 21000 का चेक भी कोरोना संकट में लड़ने हेतु दिया। सांसद व विधायक ने कहा कि हर परिवार इस संकट की घडी मे अपना जन्मदिवस खाद्य सामग्री कीट वितरीत कर मनायेगा तो यह बहूत ही बडा काम है। क्योकि कही न कही फिजूल खर्च करने की बजाय जरुरतमंद तक भोजन की व्यवस्था हो जाये इससे अच्छा कार्य और कोई हो नही सकता।
इसी के साथ ही सांसद सुधीर विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ के साथ जैन श्वेतांबर मांगलिक भवन पहंूचे । वहा निः शूल्क गेहू वितरण योजना अंतरर्गत गरीब परिवारो को गेहॅू  व चावल भी वितरीत किये। मंडल अध्यश राजेश सेठिया और राजेन्द्र जैन की समिति व्दारा प्रतिदीन बन रहे भोजन व्यवस्था का भी निरीश्रण किया एवं वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ताओ को भोजन पैकेट के झोले वितरीत किये। इस अवसर पर सूरेश सेठिया, भोजन व्यवस्थापक यूवा मोर्चा मंडल महामंञी दीपक मांदलिया, सतीश गूजराती, विनोद ग्वाला, वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ता ,राकेश अग्रवाल, फूड स्पेक्टर मेडम, पटवारी मूकेश शर्मा, वीरेन्द्र जी गार्ड, पञकार साथी उपस्थिति थे।
मास्क वितरित किए
सांसद सुधीर गुप्ता ने डिगांव चैपाटी पर  पर ग्रामीणों को मास्त वितरित किए और चर्चा की। सांसद गुप्ता ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कहीं। वहीं उन्होने ग्रामीणों से शासन के नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कहीं। इसी के साथ ही किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार हरसंभव आपके साथ खड़ी है। उन्होने ग्रामीणों से इस संकट की घड़ी में धैर्य रखने की बात कहीं। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर के बीपीएल चैराहे पर  कोरोना महामारी पर जिले भर में बारकी से नजर रख रहे मीडियाकर्मियों से चर्चा कर उनके जज्बे को सलाम किया और उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही हाथ से बने मास्क प्रदाय किये।वर्तमान समय में इससे बड़ा दान ओर कोई नहीं - सांसद सुधीर गुप्ता
सेठिया परिवार ने बिटिया के जन्मदिवस पर जरुरतमंद को 251 सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की
सांसद गुप्ता ने किए मास्क वितरण, मिडिया कर्मीयों का हौसला अफजाई किया  
मंदसौर - गरोठ मंडल अध्यश राजेश सेठिया की बालिका के जन्मदिवस पर परिवार ने अदभूतपर्व निर्णय लिया है। कोरोना संकट के समय में फिजूलखर्ची ना करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की। वर्तमान समय में इससे बड़ा ओर कोई दान नहीं है। इसके लिए में आपका आभार व्यक्त करता हूॅं। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने कहीं। इस संकट की घडी मे परिवार ने जो निर्णय लिया है वह काफी सराहनीय है। राजेश सेठिया द्वारा अपनी बिटिया के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब परिवारों को 251 परिवारों को दाल, तेल, साबून, चावल अन्य खाद्य सामग्री की 251 कीट वितरित की गई। इसी के साथ ही प्रधानमंञी राहत कोष मे 21000 का चेक भी कोरोना संकट में लड़ने हेतु दिया। सांसद व विधायक ने कहा कि हर परिवार इस संकट की घडी मे अपना जन्मदिवस खाद्य सामग्री कीट वितरीत कर मनायेगा तो यह बहूत ही बडा काम है। क्योकि कही न कही फिजूल खर्च करने की बजाय जरुरतमंद तक भोजन की व्यवस्था हो जाये इससे अच्छा कार्य और कोई हो नही सकता।
इसी के साथ ही सांसद सुधीर विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ के साथ जैन श्वेतांबर मांगलिक भवन पहंूचे । वहा निः शूल्क गेहू वितरण योजना अंतरर्गत गरीब परिवारो को गेहॅू  व चावल भी वितरीत किये। मंडल अध्यश राजेश सेठिया और राजेन्द्र जैन की समिति व्दारा प्रतिदीन बन रहे भोजन व्यवस्था का भी निरीश्रण किया एवं वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ताओ को भोजन पैकेट के झोले वितरीत किये। इस अवसर पर सूरेश सेठिया, भोजन व्यवस्थापक यूवा मोर्चा मंडल महामंञी दीपक मांदलिया, सतीश गूजराती, विनोद ग्वाला, वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ता ,राकेश अग्रवाल, फूड स्पेक्टर मेडम, पटवारी मूकेश शर्मा, वीरेन्द्र जी गार्ड, पञकार साथी उपस्थिति थे।
मास्क वितरित किए
सांसद सुधीर गुप्ता ने डिगांव चैपाटी पर  पर ग्रामीणों को मास्त वितरित किए और चर्चा की। सांसद गुप्ता ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कहीं। वहीं उन्होने ग्रामीणों से शासन के नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कहीं। इसी के साथ ही किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार हरसंभव आपके साथ खड़ी है। उन्होने ग्रामीणों से इस संकट की घड़ी में धैर्य रखने की बात कहीं। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर के बीपीएल चैराहे पर  कोरोना महामारी पर जिले भर में बारकी से नजर रख रहे मीडियाकर्मियों से चर्चा कर उनके जज्बे को सलाम किया और उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही हाथ से बने मास्क प्रदाय किये।वर्तमान समय में इससे बड़ा दान ओर कोई नहीं - सांसद सुधीर गुप्ता
सेठिया परिवार ने बिटिया के जन्मदिवस पर जरुरतमंद को 251 सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की
सांसद गुप्ता ने किए मास्क वितरण, मिडिया कर्मीयों का हौसला अफजाई किया  
मंदसौर - गरोठ मंडल अध्यश राजेश सेठिया की बालिका के जन्मदिवस पर परिवार ने अदभूतपर्व निर्णय लिया है। कोरोना संकट के समय में फिजूलखर्ची ना करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की। वर्तमान समय में इससे बड़ा ओर कोई दान नहीं है। इसके लिए में आपका आभार व्यक्त करता हूॅं। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने कहीं। इस संकट की घडी मे परिवार ने जो निर्णय लिया है वह काफी सराहनीय है। राजेश सेठिया द्वारा अपनी बिटिया के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब परिवारों को 251 परिवारों को दाल, तेल, साबून, चावल अन्य खाद्य सामग्री की 251 कीट वितरित की गई। इसी के साथ ही प्रधानमंञी राहत कोष मे 21000 का चेक भी कोरोना संकट में लड़ने हेतु दिया। सांसद व विधायक ने कहा कि हर परिवार इस संकट की घडी मे अपना जन्मदिवस खाद्य सामग्री कीट वितरीत कर मनायेगा तो यह बहूत ही बडा काम है। क्योकि कही न कही फिजूल खर्च करने की बजाय जरुरतमंद तक भोजन की व्यवस्था हो जाये इससे अच्छा कार्य और कोई हो नही सकता।
इसी के साथ ही सांसद सुधीर विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ के साथ जैन श्वेतांबर मांगलिक भवन पहंूचे । वहा निः शूल्क गेहू वितरण योजना अंतरर्गत गरीब परिवारो को गेहॅू  व चावल भी वितरीत किये। मंडल अध्यश राजेश सेठिया और राजेन्द्र जैन की समिति व्दारा प्रतिदीन बन रहे भोजन व्यवस्था का भी निरीश्रण किया एवं वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ताओ को भोजन पैकेट के झोले वितरीत किये। इस अवसर पर सूरेश सेठिया, भोजन व्यवस्थापक यूवा मोर्चा मंडल महामंञी दीपक मांदलिया, सतीश गूजराती, विनोद ग्वाला, वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ता ,राकेश अग्रवाल, फूड स्पेक्टर मेडम, पटवारी मूकेश शर्मा, वीरेन्द्र जी गार्ड, पञकार साथी उपस्थिति थे।
मास्क वितरित किए
सांसद सुधीर गुप्ता ने डिगांव चैपाटी पर  पर ग्रामीणों को मास्त वितरित किए और चर्चा की। सांसद गुप्ता ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कहीं। वहीं उन्होने ग्रामीणों से शासन के नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कहीं। इसी के साथ ही किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार हरसंभव आपके साथ खड़ी है। उन्होने ग्रामीणों से इस संकट की घड़ी में धैर्य रखने की बात कहीं। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर के बीपीएल चैराहे पर  कोरोना महामारी पर जिले भर में बारकी से नजर रख रहे मीडियाकर्मियों से चर्चा कर उनके जज्बे को सलाम किया और उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही हाथ से बने मास्क प्रदाय किये।वर्तमान समय में इससे बड़ा दान ओर कोई नहीं - सांसद सुधीर गुप्ता
सेठिया परिवार ने बिटिया के जन्मदिवस पर जरुरतमंद को 251 सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की
सांसद गुप्ता ने किए मास्क वितरण, मिडिया कर्मीयों का हौसला अफजाई किया  
मंदसौर - गरोठ मंडल अध्यश राजेश सेठिया की बालिका के जन्मदिवस पर परिवार ने अदभूतपर्व निर्णय लिया है। कोरोना संकट के समय में फिजूलखर्ची ना करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की। वर्तमान समय में इससे बड़ा ओर कोई दान नहीं है। इसके लिए में आपका आभार व्यक्त करता हूॅं। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने कहीं। इस संकट की घडी मे परिवार ने जो निर्णय लिया है वह काफी सराहनीय है। राजेश सेठिया द्वारा अपनी बिटिया के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब परिवारों को 251 परिवारों को दाल, तेल, साबून, चावल अन्य खाद्य सामग्री की 251 कीट वितरित की गई। इसी के साथ ही प्रधानमंञी राहत कोष मे 21000 का चेक भी कोरोना संकट में लड़ने हेतु दिया। सांसद व विधायक ने कहा कि हर परिवार इस संकट की घडी मे अपना जन्मदिवस खाद्य सामग्री कीट वितरीत कर मनायेगा तो यह बहूत ही बडा काम है। क्योकि कही न कही फिजूल खर्च करने की बजाय जरुरतमंद तक भोजन की व्यवस्था हो जाये इससे अच्छा कार्य और कोई हो नही सकता।
इसी के साथ ही सांसद सुधीर विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ के साथ जैन श्वेतांबर मांगलिक भवन पहंूचे । वहा निः शूल्क गेहू वितरण योजना अंतरर्गत गरीब परिवारो को गेहॅू  व चावल भी वितरीत किये। मंडल अध्यश राजेश सेठिया और राजेन्द्र जैन की समिति व्दारा प्रतिदीन बन रहे भोजन व्यवस्था का भी निरीश्रण किया एवं वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ताओ को भोजन पैकेट के झोले वितरीत किये। इस अवसर पर सूरेश सेठिया, भोजन व्यवस्थापक यूवा मोर्चा मंडल महामंञी दीपक मांदलिया, सतीश गूजराती, विनोद ग्वाला, वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ता ,राकेश अग्रवाल, फूड स्पेक्टर मेडम, पटवारी मूकेश शर्मा, वीरेन्द्र जी गार्ड, पञकार साथी उपस्थिति थे।
मास्क वितरित किए
सांसद सुधीर गुप्ता ने डिगांव चैपाटी पर  पर ग्रामीणों को मास्त वितरित किए और चर्चा की। सांसद गुप्ता ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कहीं। वहीं उन्होने ग्रामीणों से शासन के नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कहीं। इसी के साथ ही किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार हरसंभव आपके साथ खड़ी है। उन्होने ग्रामीणों से इस संकट की घड़ी में धैर्य रखने की बात कहीं। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर के बीपीएल चैराहे पर  कोरोना महामारी पर जिले भर में बारकी से नजर रख रहे मीडियाकर्मियों से चर्चा कर उनके जज्बे को सलाम किया और उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही हाथ से बने मास्क प्रदाय किये।वर्तमान समय में इससे बड़ा दान ओर कोई नहीं - सांसद सुधीर गुप्ता
सेठिया परिवार ने बिटिया के जन्मदिवस पर जरुरतमंद को 251 सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की
सांसद गुप्ता ने किए मास्क वितरण, मिडिया कर्मीयों का हौसला अफजाई किया  
मंदसौर - गरोठ मंडल अध्यश राजेश सेठिया की बालिका के जन्मदिवस पर परिवार ने अदभूतपर्व निर्णय लिया है। कोरोना संकट के समय में फिजूलखर्ची ना करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की। वर्तमान समय में इससे बड़ा ओर कोई दान नहीं है। इसके लिए में आपका आभार व्यक्त करता हूॅं। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने कहीं। इस संकट की घडी मे परिवार ने जो निर्णय लिया है वह काफी सराहनीय है। राजेश सेठिया द्वारा अपनी बिटिया के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब परिवारों को 251 परिवारों को दाल, तेल, साबून, चावल अन्य खाद्य सामग्री की 251 कीट वितरित की गई। इसी के साथ ही प्रधानमंञी राहत कोष मे 21000 का चेक भी कोरोना संकट में लड़ने हेतु दिया। सांसद व विधायक ने कहा कि हर परिवार इस संकट की घडी मे अपना जन्मदिवस खाद्य सामग्री कीट वितरीत कर मनायेगा तो यह बहूत ही बडा काम है। क्योकि कही न कही फिजूल खर्च करने की बजाय जरुरतमंद तक भोजन की व्यवस्था हो जाये इससे अच्छा कार्य और कोई हो नही सकता।
इसी के साथ ही सांसद सुधीर विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ के साथ जैन श्वेतांबर मांगलिक भवन पहंूचे । वहा निः शूल्क गेहू वितरण योजना अंतरर्गत गरीब परिवारो को गेहॅू  व चावल भी वितरीत किये। मंडल अध्यश राजेश सेठिया और राजेन्द्र जैन की समिति व्दारा प्रतिदीन बन रहे भोजन व्यवस्था का भी निरीश्रण किया एवं वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ताओ को भोजन पैकेट के झोले वितरीत किये। इस अवसर पर सूरेश सेठिया, भोजन व्यवस्थापक यूवा मोर्चा मंडल महामंञी दीपक मांदलिया, सतीश गूजराती, विनोद ग्वाला, वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ता ,राकेश अग्रवाल, फूड स्पेक्टर मेडम, पटवारी मूकेश शर्मा, वीरेन्द्र जी गार्ड, पञकार साथी उपस्थिति थे।
मास्क वितरित किए
सांसद सुधीर गुप्ता ने डिगांव चैपाटी पर  पर ग्रामीणों को मास्त वितरित किए और चर्चा की। सांसद गुप्ता ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कहीं। वहीं उन्होने ग्रामीणों से शासन के नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कहीं। इसी के साथ ही किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार हरसंभव आपके साथ खड़ी है। उन्होने ग्रामीणों से इस संकट की घड़ी में धैर्य रखने की बात कहीं। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर के बीपीएल चैराहे पर  कोरोना महामारी पर जिले भर में बारकी से नजर रख रहे मीडियाकर्मियों से चर्चा कर उनके जज्बे को सलाम किया और उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही हाथ से बने मास्क प्रदाय किये।वर्तमान समय में इससे बड़ा दान ओर कोई नहीं - सांसद सुधीर गुप्ता
सेठिया परिवार ने बिटिया के जन्मदिवस पर जरुरतमंद को 251 सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की
सांसद गुप्ता ने किए मास्क वितरण, मिडिया कर्मीयों का हौसला अफजाई किया  
मंदसौर - गरोठ मंडल अध्यश राजेश सेठिया की बालिका के जन्मदिवस पर परिवार ने अदभूतपर्व निर्णय लिया है। कोरोना संकट के समय में फिजूलखर्ची ना करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की। वर्तमान समय में इससे बड़ा ओर कोई दान नहीं है। इसके लिए में आपका आभार व्यक्त करता हूॅं। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने कहीं। इस संकट की घडी मे परिवार ने जो निर्णय लिया है वह काफी सराहनीय है। राजेश सेठिया द्वारा अपनी बिटिया के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब परिवारों को 251 परिवारों को दाल, तेल, साबून, चावल अन्य खाद्य सामग्री की 251 कीट वितरित की गई। इसी के साथ ही प्रधानमंञी राहत कोष मे 21000 का चेक भी कोरोना संकट में लड़ने हेतु दिया। सांसद व विधायक ने कहा कि हर परिवार इस संकट की घडी मे अपना जन्मदिवस खाद्य सामग्री कीट वितरीत कर मनायेगा तो यह बहूत ही बडा काम है। क्योकि कही न कही फिजूल खर्च करने की बजाय जरुरतमंद तक भोजन की व्यवस्था हो जाये इससे अच्छा कार्य और कोई हो नही सकता।
इसी के साथ ही सांसद सुधीर विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ के साथ जैन श्वेतांबर मांगलिक भवन पहंूचे । वहा निः शूल्क गेहू वितरण योजना अंतरर्गत गरीब परिवारो को गेहॅू  व चावल भी वितरीत किये। मंडल अध्यश राजेश सेठिया और राजेन्द्र जैन की समिति व्दारा प्रतिदीन बन रहे भोजन व्यवस्था का भी निरीश्रण किया एवं वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ताओ को भोजन पैकेट के झोले वितरीत किये। इस अवसर पर सूरेश सेठिया, भोजन व्यवस्थापक यूवा मोर्चा मंडल महामंञी दीपक मांदलिया, सतीश गूजराती, विनोद ग्वाला, वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ता ,राकेश अग्रवाल, फूड स्पेक्टर मेडम, पटवारी मूकेश शर्मा, वीरेन्द्र जी गार्ड, पञकार साथी उपस्थिति थे।
मास्क वितरित किए
सांसद सुधीर गुप्ता ने डिगांव चैपाटी पर  पर ग्रामीणों को मास्त वितरित किए और चर्चा की। सांसद गुप्ता ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कहीं। वहीं उन्होने ग्रामीणों से शासन के नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कहीं। इसी के साथ ही किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार हरसंभव आपके साथ खड़ी है। उन्होने ग्रामीणों से इस संकट की घड़ी में धैर्य रखने की बात कहीं। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर के बीपीएल चैराहे पर  कोरोना महामारी पर जिले भर में बारकी से नजर रख रहे मीडियाकर्मियों से चर्चा कर उनके जज्बे को सलाम किया और उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही हाथ से बने मास्क प्रदाय किये।वर्तमान समय में इससे बड़ा दान ओर कोई नहीं - सांसद सुधीर गुप्ता
सेठिया परिवार ने बिटिया के जन्मदिवस पर जरुरतमंद को 251 सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की
सांसद गुप्ता ने किए मास्क वितरण, मिडिया कर्मीयों का हौसला अफजाई किया  
मंदसौर - गरोठ मंडल अध्यश राजेश सेठिया की बालिका के जन्मदिवस पर परिवार ने अदभूतपर्व निर्णय लिया है। कोरोना संकट के समय में फिजूलखर्ची ना करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की। वर्तमान समय में इससे बड़ा ओर कोई दान नहीं है। इसके लिए में आपका आभार व्यक्त करता हूॅं। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने कहीं। इस संकट की घडी मे परिवार ने जो निर्णय लिया है वह काफी सराहनीय है। राजेश सेठिया द्वारा अपनी बिटिया के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब परिवारों को 251 परिवारों को दाल, तेल, साबून, चावल अन्य खाद्य सामग्री की 251 कीट वितरित की गई। इसी के साथ ही प्रधानमंञी राहत कोष मे 21000 का चेक भी कोरोना संकट में लड़ने हेतु दिया। सांसद व विधायक ने कहा कि हर परिवार इस संकट की घडी मे अपना जन्मदिवस खाद्य सामग्री कीट वितरीत कर मनायेगा तो यह बहूत ही बडा काम है। क्योकि कही न कही फिजूल खर्च करने की बजाय जरुरतमंद तक भोजन की व्यवस्था हो जाये इससे अच्छा कार्य और कोई हो नही सकता।
इसी के साथ ही सांसद सुधीर विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ के साथ जैन श्वेतांबर मांगलिक भवन पहंूचे । वहा निः शूल्क गेहू वितरण योजना अंतरर्गत गरीब परिवारो को गेहॅू  व चावल भी वितरीत किये। मंडल अध्यश राजेश सेठिया और राजेन्द्र जैन की समिति व्दारा प्रतिदीन बन रहे भोजन व्यवस्था का भी निरीश्रण किया एवं वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ताओ को भोजन पैकेट के झोले वितरीत किये। इस अवसर पर सूरेश सेठिया, भोजन व्यवस्थापक यूवा मोर्चा मंडल महामंञी दीपक मांदलिया, सतीश गूजराती, विनोद ग्वाला, वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ता ,राकेश अग्रवाल, फूड स्पेक्टर मेडम, पटवारी मूकेश शर्मा, वीरेन्द्र जी गार्ड, पञकार साथी उपस्थिति थे।
मास्क वितरित किए
सांसद सुधीर गुप्ता ने डिगांव चैपाटी पर  पर ग्रामीणों को मास्त वितरित किए और चर्चा की। सांसद गुप्ता ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कहीं। वहीं उन्होने ग्रामीणों से शासन के नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कहीं। इसी के साथ ही किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार हरसंभव आपके साथ खड़ी है। उन्होने ग्रामीणों से इस संकट की घड़ी में धैर्य रखने की बात कहीं। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर के बीपीएल चैराहे पर  कोरोना महामारी पर जिले भर में बारकी से नजर रख रहे मीडियाकर्मियों से चर्चा कर उनके जज्बे को सलाम किया और उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही हाथ से बने मास्क प्रदाय किये।वर्तमान समय में इससे बड़ा दान ओर कोई नहीं - सांसद सुधीर गुप्ता
सेठिया परिवार ने बिटिया के जन्मदिवस पर जरुरतमंद को 251 सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की
सांसद गुप्ता ने किए मास्क वितरण, मिडिया कर्मीयों का हौसला अफजाई किया  
मंदसौर - गरोठ मंडल अध्यश राजेश सेठिया की बालिका के जन्मदिवस पर परिवार ने अदभूतपर्व निर्णय लिया है। कोरोना संकट के समय में फिजूलखर्ची ना करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की। वर्तमान समय में इससे बड़ा ओर कोई दान नहीं है। इसके लिए में आपका आभार व्यक्त करता हूॅं। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने कहीं। इस संकट की घडी मे परिवार ने जो निर्णय लिया है वह काफी सराहनीय है। राजेश सेठिया द्वारा अपनी बिटिया के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब परिवारों को 251 परिवारों को दाल, तेल, साबून, चावल अन्य खाद्य सामग्री की 251 कीट वितरित की गई। इसी के साथ ही प्रधानमंञी राहत कोष मे 21000 का चेक भी कोरोना संकट में लड़ने हेतु दिया। सांसद व विधायक ने कहा कि हर परिवार इस संकट की घडी मे अपना जन्मदिवस खाद्य सामग्री कीट वितरीत कर मनायेगा तो यह बहूत ही बडा काम है। क्योकि कही न कही फिजूल खर्च करने की बजाय जरुरतमंद तक भोजन की व्यवस्था हो जाये इससे अच्छा कार्य और कोई हो नही सकता।
इसी के साथ ही सांसद सुधीर विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ के साथ जैन श्वेतांबर मांगलिक भवन पहंूचे । वहा निः शूल्क गेहू वितरण योजना अंतरर्गत गरीब परिवारो को गेहॅू  व चावल भी वितरीत किये। मंडल अध्यश राजेश सेठिया और राजेन्द्र जैन की समिति व्दारा प्रतिदीन बन रहे भोजन व्यवस्था का भी निरीश्रण किया एवं वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ताओ को भोजन पैकेट के झोले वितरीत किये। इस अवसर पर सूरेश सेठिया, भोजन व्यवस्थापक यूवा मोर्चा मंडल महामंञी दीपक मांदलिया, सतीश गूजराती, विनोद ग्वाला, वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ता ,राकेश अग्रवाल, फूड स्पेक्टर मेडम, पटवारी मूकेश शर्मा, वीरेन्द्र जी गार्ड, पञकार साथी उपस्थिति थे।
मास्क वितरित किए
सांसद सुधीर गुप्ता ने डिगांव चैपाटी पर  पर ग्रामीणों को मास्त वितरित किए और चर्चा की। सांसद गुप्ता ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कहीं। वहीं उन्होने ग्रामीणों से शासन के नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कहीं। इसी के साथ ही किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार हरसंभव आपके साथ खड़ी है। उन्होने ग्रामीणों से इस संकट की घड़ी में धैर्य रखने की बात कहीं। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर के बीपीएल चैराहे पर  कोरोना महामारी पर जिले भर में बारकी से नजर रख रहे मीडियाकर्मियों से चर्चा कर उनके जज्बे को सलाम किया और उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही हाथ से बने मास्क प्रदाय किये।वर्तमान समय में इससे बड़ा दान ओर कोई नहीं - सांसद सुधीर गुप्ता
सेठिया परिवार ने बिटिया के जन्मदिवस पर जरुरतमंद को 251 सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की
सांसद गुप्ता ने किए मास्क वितरण, मिडिया कर्मीयों का हौसला अफजाई किया  
मंदसौर - गरोठ मंडल अध्यश राजेश सेठिया की बालिका के जन्मदिवस पर परिवार ने अदभूतपर्व निर्णय लिया है। कोरोना संकट के समय में फिजूलखर्ची ना करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की। वर्तमान समय में इससे बड़ा ओर कोई दान नहीं है। इसके लिए में आपका आभार व्यक्त करता हूॅं। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने कहीं। इस संकट की घडी मे परिवार ने जो निर्णय लिया है वह काफी सराहनीय है। राजेश सेठिया द्वारा अपनी बिटिया के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब परिवारों को 251 परिवारों को दाल, तेल, साबून, चावल अन्य खाद्य सामग्री की 251 कीट वितरित की गई। इसी के साथ ही प्रधानमंञी राहत कोष मे 21000 का चेक भी कोरोना संकट में लड़ने हेतु दिया। सांसद व विधायक ने कहा कि हर परिवार इस संकट की घडी मे अपना जन्मदिवस खाद्य सामग्री कीट वितरीत कर मनायेगा तो यह बहूत ही बडा काम है। क्योकि कही न कही फिजूल खर्च करने की बजाय जरुरतमंद तक भोजन की व्यवस्था हो जाये इससे अच्छा कार्य और कोई हो नही सकता।
इसी के साथ ही सांसद सुधीर विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ के साथ जैन श्वेतांबर मांगलिक भवन पहंूचे । वहा निः शूल्क गेहू वितरण योजना अंतरर्गत गरीब परिवारो को गेहॅू  व चावल भी वितरीत किये। मंडल अध्यश राजेश सेठिया और राजेन्द्र जैन की समिति व्दारा प्रतिदीन बन रहे भोजन व्यवस्था का भी निरीश्रण किया एवं वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ताओ को भोजन पैकेट के झोले वितरीत किये। इस अवसर पर सूरेश सेठिया, भोजन व्यवस्थापक यूवा मोर्चा मंडल महामंञी दीपक मांदलिया, सतीश गूजराती, विनोद ग्वाला, वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ता ,राकेश अग्रवाल, फूड स्पेक्टर मेडम, पटवारी मूकेश शर्मा, वीरेन्द्र जी गार्ड, पञकार साथी उपस्थिति थे।
मास्क वितरित किए
सांसद सुधीर गुप्ता ने डिगांव चैपाटी पर  पर ग्रामीणों को मास्त वितरित किए और चर्चा की। सांसद गुप्ता ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कहीं। वहीं उन्होने ग्रामीणों से शासन के नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कहीं। इसी के साथ ही किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार हरसंभव आपके साथ खड़ी है। उन्होने ग्रामीणों से इस संकट की घड़ी में धैर्य रखने की बात कहीं। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर के बीपीएल चैराहे पर  कोरोना महामारी पर जिले भर में बारकी से नजर रख रहे मीडियाकर्मियों से चर्चा कर उनके जज्बे को सलाम किया और उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही हाथ से बने मास्क प्रदाय किये।वर्तमान समय में इससे बड़ा दान ओर कोई नहीं - सांसद सुधीर गुप्ता
सेठिया परिवार ने बिटिया के जन्मदिवस पर जरुरतमंद को 251 सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की
सांसद गुप्ता ने किए मास्क वितरण, मिडिया कर्मीयों का हौसला अफजाई किया  
मंदसौर - गरोठ मंडल अध्यश राजेश सेठिया की बालिका के जन्मदिवस पर परिवार ने अदभूतपर्व निर्णय लिया है। कोरोना संकट के समय में फिजूलखर्ची ना करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री वितरीत की। वर्तमान समय में इससे बड़ा ओर कोई दान नहीं है। इसके लिए में आपका आभार व्यक्त करता हूॅं। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने कहीं। इस संकट की घडी मे परिवार ने जो निर्णय लिया है वह काफी सराहनीय है। राजेश सेठिया द्वारा अपनी बिटिया के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब परिवारों को 251 परिवारों को दाल, तेल, साबून, चावल अन्य खाद्य सामग्री की 251 कीट वितरित की गई। इसी के साथ ही प्रधानमंञी राहत कोष मे 21000 का चेक भी कोरोना संकट में लड़ने हेतु दिया। सांसद व विधायक ने कहा कि हर परिवार इस संकट की घडी मे अपना जन्मदिवस खाद्य सामग्री कीट वितरीत कर मनायेगा तो यह बहूत ही बडा काम है। क्योकि कही न कही फिजूल खर्च करने की बजाय जरुरतमंद तक भोजन की व्यवस्था हो जाये इससे अच्छा कार्य और कोई हो नही सकता।
इसी के साथ ही सांसद सुधीर विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ के साथ जैन श्वेतांबर मांगलिक भवन पहंूचे । वहा निः शूल्क गेहू वितरण योजना अंतरर्गत गरीब परिवारो को गेहॅू  व चावल भी वितरीत किये। मंडल अध्यश राजेश सेठिया और राजेन्द्र जैन की समिति व्दारा प्रतिदीन बन रहे भोजन व्यवस्था का भी निरीश्रण किया एवं वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ताओ को भोजन पैकेट के झोले वितरीत किये। इस अवसर पर सूरेश सेठिया, भोजन व्यवस्थापक यूवा मोर्चा मंडल महामंञी दीपक मांदलिया, सतीश गूजराती, विनोद ग्वाला, वार्ड मे नियूक्त कार्यकर्ता ,राकेश अग्रवाल, फूड स्पेक्टर मेडम, पटवारी मूकेश शर्मा, वीरेन्द्र जी गार्ड, पञकार साथी उपस्थिति थे।
मास्क वितरित किए
सांसद सुधीर गुप्ता ने डिगांव चैपाटी पर  पर ग्रामीणों को मास्त वितरित किए और चर्चा की। सांसद गुप्ता ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कहीं। वहीं उन्होने ग्रामीणों से शासन के नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कहीं। इसी के साथ ही किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार हरसंभव आपके साथ खड़ी है। उन्होने ग्रामीणों से इस संकट की घड़ी में धैर्य रखने की बात कहीं। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता ने नगर के बीपीएल चैराहे पर  कोरोना महामारी पर जिले भर में बारकी से नजर रख रहे मीडियाकर्मियों से चर्चा कर उनके जज्बे को सलाम किया और उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही हाथ से बने मास्क प्रदाय किये।


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image