*पुलिस का नया प्रयोग,यमराज के वेशभूषा में लोगो को कर रहा जागरूक* मल्हारगढ़ ।लाकडाउन को लेकर जनता को जागरूक व घरों में रहने के लिए पुलिस नए नए जतन कर रही है अब थाना प्रभारी श्री दिलीप जी राजोरिया के नेतृत्व में जनता को जागरूक करने के लिए नगर में में लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को पुलिस द्वारा यमराज की वेशभूषा में लोगों को समझाया गया और जागरूक किया गया ।
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail