मन्दसौर निप्र पानी को तरस रहे रहवासी वैसे तो लाक डाउन में शहरवासियों को अग्रि परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासनिक व्यवस्थाओं और छूट के कारण लोगों को काफी राहत मिल रही है। लेकिन कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने के बाद सबसे ज्यादा बूरा हाल है गोल चौराहा क्षेत्र के लोगों का। नगरपालिका कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। हालंाकि यह कदम उठाना जरुरी था, लेकिन लोगों के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करना प्रशासन का काम है। पानी के साथ ही दूध और सब्जी के लिए लोग तरस रहे हंै। दूध के लिए बिलखते मासूम बच्चों को लेकर लोग काफी परेशान हो रहे हैं। कोरोना पॉजीटिव युवती मिलने के बाद नगरपालिका क्षेत्र को सील कर दिया गया। इसके बाद से ही गोल चौराहा और कॉलोनी के आसपास के रहवासियों के बूरे हाल है। लोगों की स्थिति यह है कि सब्जी दूध दूर की बात है पानी तक लोगों को नसीब नहीं हो पा रहा है। सुबह सब्जी या दूध वाले को गोल चौराहा क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहीं पानी की केन भी पहुंचने नहीं दी जा रही है। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों को बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा। रहवासियों का कहना है कि पानी की व्यवस्था भी बमुश्किल की जा रही है। इसका उपयोग भी इस तरह से करना पड़ रहा है जैसे अमृत मिल रहा हो। रहवासियों के अनुसार प्रशासन को कम से कम पानी की व्यवस्था करना चाहिए। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को लेकर आ रही है। मासूम बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। रहवासियों को बाहर जाने नहीं दिया जा रहा और दूध वालों को अंदर आने नहीं दिया जा रहा। यहीं कारण है कि बच्चों को लेकर रहवासी खासे परेशान नजर आ रहे हैं।


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image