मन्दसौर निप्र पानी को तरस रहे रहवासी वैसे तो लाक डाउन में शहरवासियों को अग्रि परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासनिक व्यवस्थाओं और छूट के कारण लोगों को काफी राहत मिल रही है। लेकिन कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने के बाद सबसे ज्यादा बूरा हाल है गोल चौराहा क्षेत्र के लोगों का। नगरपालिका कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। हालंाकि यह कदम उठाना जरुरी था, लेकिन लोगों के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करना प्रशासन का काम है। पानी के साथ ही दूध और सब्जी के लिए लोग तरस रहे हंै। दूध के लिए बिलखते मासूम बच्चों को लेकर लोग काफी परेशान हो रहे हैं। कोरोना पॉजीटिव युवती मिलने के बाद नगरपालिका क्षेत्र को सील कर दिया गया। इसके बाद से ही गोल चौराहा और कॉलोनी के आसपास के रहवासियों के बूरे हाल है। लोगों की स्थिति यह है कि सब्जी दूध दूर की बात है पानी तक लोगों को नसीब नहीं हो पा रहा है। सुबह सब्जी या दूध वाले को गोल चौराहा क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहीं पानी की केन भी पहुंचने नहीं दी जा रही है। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों को बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा। रहवासियों का कहना है कि पानी की व्यवस्था भी बमुश्किल की जा रही है। इसका उपयोग भी इस तरह से करना पड़ रहा है जैसे अमृत मिल रहा हो। रहवासियों के अनुसार प्रशासन को कम से कम पानी की व्यवस्था करना चाहिए। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को लेकर आ रही है। मासूम बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। रहवासियों को बाहर जाने नहीं दिया जा रहा और दूध वालों को अंदर आने नहीं दिया जा रहा। यहीं कारण है कि बच्चों को लेकर रहवासी खासे परेशान नजर आ रहे हैं।
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail