मन्दसौर जिले की तहसील मन्दसौर का एक वाकिया इस तरह से आया कि आप भी तांतों तले उंगली दबा लोगो कर्फ़्यू के दौरान सख्त सख़्ती के समय तहसील के बाबू ने कोनसी साठ गांठ बिठा कर 4 विहलर वाहनों के फर्जी पास तहसील से बना कर दीये बिना उच्च अधिकारियों के संघान में लाते हुए , खेर Dm ने निलंबित कर दिया लेकिन कर्मचारी अभी फरार है ।
उक्त समाचार के अनुसार अनुविभगिय अधिकारी उपखण्ड मन्दसौर पत्र क्रमांक 827/1/20 के अनुसार तहसील के कर्मचारी युवराज सिंह राठौर सहायक ग्रेट -3 ने 23अप्रेल को जारी पास की जांच की गई जिस में तहसील से जारी पास पाए गए उच्च अधिकारी sdm सा ने अपने संघान मे लेते हुए फर्जी तरीके से दीये गए पास रिजेक्ट कर जांच की तहसील का ही कर्मचारी निकला Dm को अवगत करवाया तुरंत निलंबित कर दिया गया समाचार लिखे जाने तक कर्मचारी राठौर अभी फरार बताया जा रहा ,,,,फर्जी तरीके से पास क्यो दिए गए संभावित है कि पूलिश का ध्यान अभी लॉक डाउन कर्फ़्यू में ,,,,पास होने पर पूलिश वाहन नही रोकती मामला ये हो सकता है कि ये कर्मचारी ने तस्कर माफिया गिरोह से मोटी रकम लेकर कहि फर्जी पास तो नही बनाया? ये बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया ये तो जिला पूलिश अधीक्षक औऱ जिला धीश अपने जांच में अगर लेते है तो दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो सकता है ।