मनंदसौर जिले के लोगो का कहना है कि हमे जेल में डाल दिया इस मंडी व्यापारी ने लोक डाउन का उल्लंघन किया तो इनके ऊपर 188 की धारा भी नही लगाई नही जेल में डाला गया कुछ लोगों ने लॉक डाउन का उल्लंघन किया तो उन्हें जेल में में डाल दिया और हमारी मोटर सायकल के रजिस्ट्रेशन समाप्त कर दिया इस व्यापारी के ऊपर करवाही क्यो नही की गई कानून नियम तो एक समान ही होते है ।
--------