- मंदसौर मंडी में कम भाव में गेहू बेच रहे किसानो से वरिस्सट आईएस कियावत ने बात की गई .. किसानो ने बताया की मजदूरों को रूपये देना हे अभी लाक डाउन से सब बंद हे कार्य बाकि के गेहू पंजीयन कार्यालय पर बेच देंगे ०८८८९१७९४९२ खबर
मंदसौर बर्निंग पॉलिटिक्स --वरिष्ठ आईएएस प्री कविंद्र कियावत द्वारा कृषि उपज मंडी मंदसौर की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नीलामी की व्यवस्था को देखते हुए नीलामी कार्य की सराहना भी की। निरीक्षण के दौरान मंडी में हो रही गेहूं की नीलामी का अवलोकन किया एवं वहां पर उपस्थित किसानों से चर्चा भी की। उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि नीलामी के दौरान व्यापारी लोग खड़े ना रहे इसके लिए आवश्यक कुर्सियों की व्यवस्था की जाए, ताकि व्यापारी लोक कुर्सी पर बैठ कर आराम से नीलामी का कार्य कर सकें। साथ ही मंडी में किसानों एवं व्यापारियों के लिए गर्मी से राहत मिले इसके लिए पंखे की व्यवस्था की जाए। वर्तमान में कुछ समय के लिए मंडी प्रांगण में पंखे लगवाए जाए। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करें। साथ ही आवश्यक सावधानियां बरतें। इस दौरान कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चौधरी, कृषि उपज मंडी सचिव श्री चौधरी, मंदसौर एसडीएम सुश्री प्रजापति, तहसीलदार, व्यापारी सहित किसान उपस्थित थे।






