Mp मन्दसौर के बंदुआ मजदूर मजदूरी करने के लिए जोधपुर गए थे जो लॉक डाउन होने की वजह से नही आ पा रहे है इनकी वहा कोई मद्त भी नही कर रहा दो दिन से भोजन भी नही मिल रहा ।
उक्त समाचार के अनुसार मंदसौर से मजदूरी करने गए जोधपुर 28 बंदुआ मजदूर लॉक डाउन होने से जोधपुर माडक चोक घण्टाघर वही फ़स गए जो मंदसौर आना चाहते जिला प्रशासन मद्त करे ।कोटा से जैसे विद्यार्थी आये उसी तरह मजदूरों को भी मन्दसौर आने के लिए जिला प्रशासन उचित उपाय करें ।मजदूरों को दो दिन से भोजन भी नही मिल पा रहा बड़ी परेशानी में है ।