मंदसौर (प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट )जिले में मंत्री मंडल में मंत्री बनने को लेकर मनंदसौर जिले से तीन उम्मीदवार मंत्री बनने को उतावले नजर आ रहे है लेकिन जिले से एक ही उम्मीदवार को मंत्री बना सकते है ,,,?
उक्त समाचार के अनुसार मन्दसौर के तीनों उम्मीदवार अपनी अपनी पकड़ मजबूत रखते है मामला अब असमंजस वाला दिखाई देने लगा ।
1जगदीश देवड़ा विधायक मलाहरगड विधानसभा से दो बार चुनाव जीत चुके है औऱ पार्टी में अपनी मजबूत पकड़ रखते है पूर्व में भी ग्रह मंत्री रह चुके है इनको भी मंत्री मंडल में जगह मिल सकती है ।
2 हरदीप सिंह ये सुवासरा से विधायक है ये दो बार विधायक रह चुके है बल्कि अभी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये इसी शर्त पर की मंत्री मंडल में जगह मिले ?
3 यशपाल सिह सिसोदिया ये भी बीजेपी पार्टी से मंदसौर से दो बार विधायक के चुनाव जीत चुके है इनको हर बार मंत्री मंडल तक आते आते रह जाते है इनको भी इस बार मंत्री मंडल में जगह मिल सकती है ।
मन्दसौर जिले के वर्तमान तीनो विधायक अपनी अपनी जगह मजबूत रखते है फिर भी देखते है पार्टी किसको मंत्री मंडल में जगह देती है