मनंदसौर सब्जी, फल, दूध विक्रेताओं का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण* *स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी को फेस मास्क वितरित किये* मन्दसौर 24 अप्रैल 20 / कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए ऐसे लोग जो घर-घर जाकर सेवाएं दे रहे हैं। जिसमें सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, पथ विक्रेता, दूध विक्रेताओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ़, नारायणगढ़ पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज बहुत सारे स्थानों पर इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा इन्है आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए किस तरह से कोरोना संक्रमण से सावधानी रखनी चाहिए, हम कैसे इस वायरस से बच सकते हैं, इसके बारे में भी इन्हें अवगत कराया गया। साथ ही इन सभी सेवा करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग भी की गई। नगर परिषद गरोठ में बस स्टैंड पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय पर सभी सब्जी, फल एवं दूध विक्रेताओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा सभी को फेस मास्क भी वितरित किये गए।
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail