लॉक डाउन के चलते राज्य व केंद्र सरकार को गरीब,मजदुरो एवं अफीम किसानों की कोई चिंता नही - सिसौदिया मन्दसौर। लगभग एक माह के लॉक डाउन के चलते प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार के पास गरीब,मजदूर के लिए कोई कार्य योजना नही है इसी के चलते आज गरीब मजदूर मध्यम वर्गीय लोगो को दो जून की रोटी के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रही है।उक्त मन्दसौर जनपद उपाध्यक्ष व मल्हारगढ क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे परशुराम सिसौदिया ने कही उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लॉक डाउन में गरीब,मजदूर,फेरी लगाकर सामान बेचने वाले, गुमटी वाले, हाथ ठेले पर सामान ढोहनेवाले, पन्नी बिनने वाले,की स्थिति वर्तमान में काफी दयनीय होचुकी है दो,तीन दिन बाद स्थिति और खराब होने वाली है इनकी सुध सरकार नही ले रही है इस कारण इनके भूखे मरने की नोबत आगई है।सिसोदिया ने कहा कि सामाजिक संगठन,कांग्रेसजन इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद कर रहे है और इनके भोजन की भी व्यवस्था जुटा रहे है।सिसौदिया ने आरोप लगाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह सिर्फ टीवी पर आकर ज्ञान बाटकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहे है,इन्होंने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी और अतिवर्षा से त्राहि त्राहि मची हुई थी उस समय कमलनाथजी ने गरीब मजदूर किसानों के दर्द को समझा था और प्रत्येक पीड़ित परिवारों को पचास,पचास किलो गेंहू के साथ ही फसल का सो प्रतिशत नुकसान मानकर बगैर सर्वे के पर्याप्त मुआवजा भी दिया था जिसकी आज भी आमजन तारीफ करते है।सिसोदिया ने आगे कहा कि लॉक डाउन के चलते क्षेत्र के अफीम उत्पादक किसान काफी परेशान होरहे है अफीम की रखवाली में इनको रतजगा करना पड़रहा है केंद्र की सरकार को इनकी कोई चिन्ता नही है,धीरे धीरे गर्मी भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है ऐसे में घर मे रखी अफीम सुख रही है विभाग ने कच्चा तोल कर लिया है अब वही तोल नारकोटिक्स विभाग के खरीदी करते समय रहना काफी मुश्किल है,सिसोदिया ने वित्तमंत्री व नारकोटिक्स विभाग को पत्र लिखकर मांग करी है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुवे अफीम की औसत में एक किलो अफीम की छूट अफीम उत्पादक किसानों को दी जानी चाहिए।साथ ही जरूरतमंदों को एपीएल,बीपीएल,बगैर राशन कार्ड वाले के साथ ही मध्यम वर्गीय को राशन की दुकानों से पचास पचास किलो गेंहू, शक्कर,चावल निःशुल्क वितरण एक दो दिन में ही करने की व्यवस्था करना चाहिए नही तो तीन मई तक हालात काफी गम्भीर होजाएंगे।


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image