इंदौर निप्र कोरोना की स्क्रीनिंग में इंदौर बुरी तरह पिछड़ गया है। हॉट स्पॉट बने शहरों ने स्क्रीनिंग और सैंपल टेस्ट की रणनीति अपनाकर महामारी को काबू में किया, पर इंदौर में स्थिति बिगड़ने की एक वजह इसमें लापरवाही भी रही। इंदौर में कंटेनमेंट एरिया की संख्या ही 125 है, जिसमें केवल 25 फीसदी लोगों की ही स्क्रीनिंग हो पाई है। इसके उलट जिस भोपाल में मरीज बाद में मिलना शुरू हुए, वहां स्क्रीनिंग की रफ्तार बहुत तेज है। जहांगीराबाद जैसे इलाके में एक दिन में 900 सैंपल लिए गए। 415 लोग सर्दी-खांसी वाले मिले, उन्हें आइसोलेट कर दिया।
कोरिना महामारी को काबू में किया
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail