- जिला सहकारी बैंक ने दिये सेवा बैंक को 1लाख 11 हजार रु.
कर्मचारीगण उपस्थिमन्दसौर। जिला सहकारी बैंक मंदसौर परिवार द्वारा गरीब व दीन अनाथ बन्धुओं के लिऐ प्रतिदिन भोजन सेवा करने वाली संस्था सेवा बैंक को 1 लाख 11 हजार रु. की राशि भेंट की है। यह राशि बैंक के प्रबंधक व यूनियन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेवा बैंक के संचालक सुनील बंसल को भेंट की। सेवा बैंक द्वारा लाॅकडाउन में जनसहयोग से टीम के साथ प्रतिदिन दोनों समय जरूरतमदो को भोजन वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर बैंक कार्यालय अधीक्षक आर.सी.जैन, बैंक कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष कैलाशचन्द्र पुरोहित, एस.के श्रीवास्तव, आई.एच.मंसूरी, अजय कांठेड, मुकेश पालीवाल, धर्मेन्द्र थेरगांवकर, लोकेन्द्र जैन, श्याम बागोरा तथा बैंक के अधिकारी एवं त रहे। बर्निंगपॉलिटिक्स न्यूज़ ०८८८९१७९४९२
जिला सहकारी बैंक ने दिये सेवा बैंक को 1लाख 11 हजार रु.
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail